Friday, February 7, 2025

Fateh Bahadur Singh: RJD विधायक की जीभ काटने वाले को 10 लाख का इनाम-पटना में लगा पोस्टर, तेजस्वी भी निशाने पर

आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ पटना में पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में लिखा है कि विधायक की जीभ काटने वाले को 10 लाख का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में विधायक फते बहादुर पर मां सरस्वती का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.

हिंदू शिव भवानी ने लगाए पोस्टर

पटना में एमएलए फ्लैट के पास आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ पोस्टल लगाए गए है. पोस्टर हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से लगाया गया है. पोस्टर में कहा गया है कि जो भी फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटकर लाएगा शिव भवानी सेना उसे 10 लाख का इनाम देगी.

पोस्टर में विधायक के साथ ही तेजस्वी का भी है नाम

पटना में एमएलए फ्लैट के पास लगे पोस्टर में लिखा है, “मां सरस्वती का फतेह बहादुर कर रहे अपमान, तेजस्वी मौन रहकर हिंदु को गाली दिलाने का कर रहे काम.” इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है, “फतेह बहादुर की जीभ काटने वाले को हिंदु शिव भवानी सेना अपने निधि कोष में से 10 लाख देगी.”

फतेह बहादुर देवी-देवताओं के लेकर दिए बयानों के चलते चर्चा में बने हुए हैं

ब्राह्मणवाद के खिलाफ और हिंदू देवी-देवताओं को लेकर दिए अपने बयानों के चलते चर्चा में रहन वाले डेहरी से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती पर कहा था कि, “सरस्वती को ब्राह्मण ग्रंथों में ब्रह्मा की पुत्री बताया गया है और फिर ब्रह्मा ने उसी से शादी की. पूजा चरित्रवान की होनी चाहिए चरित्रहीनों की नहीं.”

नए साल के शुरु में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर भी फतेह बहादुर सिंह ने पोस्टर लगवाया था जिसमें लिखा खा कि, मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग. जब मंदिर में घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की और बढ़ रहे हैं. जब स्कूल में घंटी बजती है तो यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता व प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं. अब तय करना है कि आपको किसी और जाना चाहिए? इससे पहले भी फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर भी विवादित बयान दिया था, जिसका खूब विरोध हुआ था.

ये भी पढ़ें-Adani-Hindenburg case:सुप्रींम कोर्ट से मिली सेबी और अदानी दोनों को बड़ी राहत, सेबी ही करेगी जांच, अलग SIT बनाने से किया इनकार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news