Thursday, January 22, 2026

अग्निपथ योजना में भर्ती नियमों में हुआ बड़ा बदलाव,पॉलिटेकनिक-ITI पास भी कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली : अग्निपथ योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए नियमों में बदलाव किया है और कुछ नये नियम जोड़े हैं.

सरकार ने वर्तमान नियमों के साथ साथ एक नया नियम जोड़ा है. इसके मुताबाकि ITI – पॉलिटेकनिक जैसे तकनीकी संस्थानों से पास छात्र भी सेना के तीनों अंगो के लिए होने वाले भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वर्तमान में अग्निवीर योजना में 17.5 साल से लेकर 23 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. अब सरकार ने इसके लिए योग्यता/ पात्रता मानदंड (एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया) को बढ़ा दिया है और अब  इस योजना के तहत होने वाली भर्तियों में प्री स्किल्ड युवा भी हिस्सा ले सकेंगे. ITI- पॉलिटेक्निक से पास किये हुए छात्र टेक्निकल ब्रांच में आवेदन कर सकते हैं .

सरकार की महत्वकांक्षी योजना है अग्निवीर

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल सेना के तीनों अंगों में भर्ती के लिए  अग्निवीर योजना शुरु की है , जिसके मुताबिक किसी भी अभ्यर्थी को चार साल की  सेवा के लिए  चयन किया जायेगा, और उसे न्यनूतम तन्खावाह  हर वर्ष के हिसाब से  4.76 हजार से शुरु होकर आखिरी वर्ष में 6.92 हजार तक होगी.

Latest news

Related news