Monday, July 7, 2025

BJP attack AAP on Delhi rains: शिक्षा मंत्री ने दिया सभी स्कूलों के फ़िज़िकल इंस्पेक्शन के आदेश, बीजेपी ने साधा आतिशी पर निशाना

- Advertisement -

शनिवार से दिल्ली में हो रही रिकॉर्ड बारिश से मचे कोहराम के बीच केजरीवाल सरकार को बीजेपी के आरोपों से भी दो-चार होना पड़ रहा है. दिल्ली के कैलाश (पूर्व) में स्थित एक सरकारी स्कूल की दीवार ढहने के मामले में दिल्ली बीजेपी ने एलजी से शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ जांच बैठाने की मांग की है. वहीं आतिशी ने कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है.

स्कूलों के फ़िज़िकल इंस्पेक्शन के आदेश जारी

भारी बारिश के चलते रविवार को दिल्ली के कैलाश (पूर्व) में स्थित एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई है. इस घटना के बाद दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि, शिक्षा विभाग के सभी रीजनल डायरेक्टर, ज़ोनल डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सभी प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल्स स्कूलों का फ़िज़िकल इंस्पेक्शन करें. शिक्षा मंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कल स्कूल खुलें तो कोई कमी न रहे जो बच्चों के लिए असुरक्षा पैदा करें. इसके साथ ही शिक्षा सचिव और डायरेक्टर को भी मंत्री ने आदेश दिया है कि आदेश को सुनिश्चित किया जाए और रविवार रात तक कम्प्लाइंस रिपोर्ट दी जाए.

स्कूल की दीवार गिरने पर राजनीति शुरु

कैलाश (पूर्व) के स्कूल की दीवार गिरने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “उनके दावों की हकीकत यह स्कूल दिखा रहा है. इस स्कूल का उद्घाटन 4 महिने पहले 16 करोड़ रुपए की लागत से हुआ था. अगर स्कूल खुला होता तो बच्चों का क्या होता? इस स्कूल का सुरक्षा ऑडिट होना चाहिए और हमारे कार्यकर्ता इधर धरने पर बैठेंगे और स्कूल नहीं खुलने देंगे.”
वहीं बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने लिखा, “मार्क्स और लेनिन की बेटी @AtishiAAP मार्लेना ने भ्रष्टाचार के झंडे गाड़ने में @ArvindKejriwal को भी पीछे छोड़ दिया. 4 महीने पहली बनी स्कूल की दीवार पहली बारिश में चकनाचूर हो गईं. मैं @LtGovDelhi से आतिशी मार्लेना के ख़िलाफ़ जाँच हो ऐसा निवेदन करता हूँ.”


स्कूल की दीवार 35 साल पुरानी आतिशी

बीजेपी के आरोपों के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि, BJP का झूठ Exposed हो गया है. जो दीवार गिरी है, वो 35 साल पुरानी है, 4 महीने पुरानी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Delhi rains: बारिश से बेहाल दिल्ली, मैदान में केजरीवाल सरकार, बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने हथिनी कुंड बैराज जाएंगी आतिशी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news