Friday, November 21, 2025

‘कानून तय, परिवार पहले नहीं’, बिहार चुनाव प्रचार के वीडियो में बोले नीतीश कुमार, ‘अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं, सम्मान की बात’

- Advertisement -

शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने एक वीडियो संदेश के साथ चुनावी माहौल को और मजबूत किया, जिसमें उन्होंने 2005 से सत्ता में रही अपनी सरकार के किए गए कामों को गिनाया.
लगभग चार मिनट के वीडियो में, नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार के लोगों की ईमानदारी से सेवा की है और राज्य को उस स्थिति से बदला है जहाँ बिहारी शब्द अपमान का विषय था, अब यह सम्मान का विषय है.

‘अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं, सम्मान की बात’-Nitish Kumar

जद(यू) प्रमुख ने कहा कि जब उन्होंने दो दशक पहले सत्ता संभाली थी, तब राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी और उनकी सरकार के प्रयासों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि और युवा रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “आपने मुझे वर्ष 2005 से लगातार बिहार के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है. हम आपको बताना चाहते हैं कि जिस स्थिति में हमें बिहार मिला था, उस समय बिहारी कहलाना अपमान की बात थी. तब से हम पूरी ईमानदारी और मेहनत से दिन-रात आपकी सेवा कर रहे हैं. आप जानते हैं कि पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी. सबसे पहले उसे ठीक करने का काम किया गया.”

आरजेडी पर कटाक्ष- परिवार पहले नहीं-Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सरकार का दृष्टिकोण समावेशी रहा है क्योंकि इसने समाज के सभी वर्गों – हिंदू, मुस्लिम, उच्च जाति, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और महादलित – के विकास के लिए काम किया है, जबकि उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष रूप से राजद के लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा करती है.

हमने महिलाओं को सशक्त बनाया, वे अब किसी पर निर्भर नहीं हैं-Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने कहा, “पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. हमने अब महिलाओं को इतना सशक्त बनाया है कि वे अब किसी पर निर्भर नहीं हैं और अपने परिवार और बच्चों की देखभाल खुद कर सकती हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने शुरू से ही समाज के सभी वर्गों का विकास किया है. चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सवर्ण हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो, सबके लिए काम किया गया है. हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. अब बिहारी कहलाना अपमान की नहीं, बल्कि सम्मान की बात है.”

Nitish Kumar ने पीएम मोदी की सरहना की

बिहार के मुख्यमंत्री ने 2005 से जनता की ईमानदारी से सेवा करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, जिससे बिहार एक ऐसा राज्य बन गया है जिस पर उसके निवासी गर्व कर सकते हैं. उन्होंने कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचे और युवाओं के लिए रोज़गार में सुधार पर ज़ोर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि उनके प्रशासन ने सभी समुदायों के विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण और विभिन्न सामाजिक समूहों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काम किया है. उन्होंने बिहार के विकास को गति देने में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सहयोग की भी सराहना की.
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का भी बिहार के विकास में पूरा सहयोग मिल रहा है. केवल एनडीए ही बिहार का विकास कर सकता है. केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एनडीए सरकार होने के कारण विकास की गति बहुत तेज़ हुई है. इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएँ. आप हमें, यानी एनडीए को, एक और मौका दें.”

एनडीए को, एक और मौका दें-Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने आगे कहा, “इसके बाद आगे और भी काम किए जाएँगे, जिससे बिहार इतना विकसित हो जाएगा कि शीर्ष राज्यों में शामिल हो जाएगा. इसलिए आगामी 6 और 11 नवंबर को आप सभी अपने मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पहुँचकर अपना वोट डालें. जय हिंद, जय बिहार.”
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा, जबकि 11 नवंबर को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. दोनों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे.

ये भी पढ़ें-‘चुप नीतीश’, ’26 सेकंड का प्रेस कॉन्फ्रेंस’, एनडीए के घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम पर बोली कांग्रेस

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news