Friday, August 8, 2025

आप को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, अब देश का मुख्य विपक्ष बनने की तैयारी

- Advertisement -

दिल्ली : आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal) ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिलने पर गदगद हुए केजरीवाल ((Arvind kejriwal)) ने आज कार्यर्ताओं के बीच इमोशनल भाषण दिया .

केजरीवाल के भाषण ने दिलाई इंदिरा गांधी की याद

आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ((Arvind kejriwal)) ने जिस अंदाज में भाषण दिया उसने कई लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिला दी .केजरीवाल ने कहा कि भगवान देश के लिए कुछ अच्छा चाहते है इसलिए उनकी पार्टी को ये दर्जा मिला है. राष्ट्र विरोधी ताकतें उनको रोकना चाहती हैं. जो लोग जेल जाने से डरते हैं वो आम आदमी पार्टी छोड़ दें. अपने कार्यकर्ताओ  को संघर्ष का मंत्र देते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि उनके खून का कतरा कतरा देश के काम आयेगा.  भाषण के इस हिस्से ने लोगों के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिला दी.

2024 में आप का कैसे रहेगा रोडमैप

अरविंद केजरीवाल ने आज के भाषण ने 2024 में आम आदमी पार्टी के रुख को साफ कर दिया है. AAP प्रमुख ने कहा कि देश की सभी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिलकर उन्हें रोकना चाहती हैं इसलिए उनके लोगों को जेल मे भेजा जा रहा है. मनीष सिसोदिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को फ्रेंच और जर्मन पढ़ा रहे थे, ये देश विरोधी ताकतों को बर्दास्त नहीं हुआ इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया. सत्येंद्र जैन दिल्ली में सभी का मुफ्त और बेहतर इलाज चाहते थे इसलिए उन्हें  जेल में डाल दिया .

केजरीवाल ने कहा कि हम बेचारे नहीं है बल्कि भगत सिंह के चेले हैं, सारी राष्ट्र विरोधी ताकते उन्हें रोकना चाहती हैं लेकिन भगवान उनके साथ है. एक तरीके से अरविंद केजरीवाल ने अपने आप को देश में एक प्रमुख विपक्षी दल क रुप में स्थापित करने की कवायद शुरु कर दी है. केजरावाल ने कहा कि देश कि सभी विरोधी ताकते इकेलउनके पीछे पड़ी हैं. यनी सत्ताधारी दल का सीधा निशाना AAP है. कांग्रेस का नाम लिये बिना आप ने खुद को मुख्य विपक्षी दल बता दिया.

केजरीवाल का इमोशलन भाषण, सिसोदिया- जैन को किया याद

केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे कल का ही दिन था जब 26 नवंबर 2012 को हमारी पार्टी बनी थी.ऐसा नहीं लगता नहीं था की हमारा एक भी विधायक जीतेगा लेकिन आज 10 साल में हमने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया है. पूरे देश पर में आज 1300 पार्टी हैं जिसमे से महज 6 पार्टियों के पास ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है. जिनमे से एक अब आम आदमी पार्टी भी है. आज इस खुशी के मौके पर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की बहुत याद आ रही है.अगर आज वो दोनो यहां होते तो खुशी दुगनी हो जाती.

‘राष्ट्र विरोधी ताकते हमारे खिलाफ एकजुट हैं’

राष्ट्र विरोधी पार्टियों की राजनीति के चलते आज दोनो जेल में बंद है. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच पढ़ाए जाने के साथ अच्छी शिक्षा दी जा रही है. यही मनीष सिसोदिया जी का कसूर था.  सारी राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मिलकर जेल में डाल दिया .सतेंद्र जैन भी हर किसी को अच्छे इलाज की सुविधा देने चाहते थे और दे भी रहे थे लेकिन इन राष्ट्र विरोधी पार्टियों के उन्हें भी जेल में डाल दिया ह.संतोष कोहली विपिन जैसे कई पुराने साथियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अपने संबोधन में आप के 10साल के लंबे सफर के बारे में बाते हुए याद किया.

आम आदमी पार्टी की क्या है आईडियोलॉजी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीन पिलर है…पहला कट्टर ईमानदारी,देश से कभी भी गद्दारी नहीं करेंगे,और तीसरा इंसानियत. ये तीनों हमारी आइडियोलॉजी है . हमने दिखा दिया ईमानदारी से चुनाव लड़ कर जीते जा सकते है. ईमानदारी से सरकार भी चलाई जा सकती है. हम सब लोगो का सपना है make India नंबर 1 और शायद यही ऊपर वाला (भगवान) भी यही चाहता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news