Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में किसान आंदोलन के दौरान जेल में बंद किये गये किसानों की रिहाई के लिए किसान संगठन अब आंदोलन करने की तैयारी में हैं. इस सिलसिले में गौतमबुद्ध नगर से 12 संगठन के पदाधिकारियों की सिसौली गांव में राकेश टिकैत और नरेश टिकैत के साथ मीटिंग हुई.
Noida News: 23 दिसंबर को होगी बड़ी बैठक
इस संगठन की अगली बैठक 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिन के मौके पर होगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने ये ऐलान किया है इस बार की बैठक में किसानों के आंदोलन को लेकर कड़े निर्णय लिये जयेंगे. राकेस टिकैत ने कहा कि बैठक के बाद आगे के जो भी निर्णय होंगे उसके बारे में 23 तारीख की बैठक के बाद दोपहर 3 बजे तक जनकारी दे दी जायेगी किसान नेता ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर देश में एक बडा आंदोलन करने की जरूरत है. पूरे गौतम बुद्ध नगर में 12 संगठन के करीब 140 लोग अभी भी जेल में बंद हैं. साजिश प्रशासन रच रहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास 23 दिसंबर तक का समय है,तब तक जितने लोग जेल में बंद है, उनको रिहा किया जाये , नहीं तो आंदोलन उग्र रुप लेगा.