Thursday, October 2, 2025

पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात…कभी भी शुरु हो सकता है अपरेशन सिंदूर

- Advertisement -

Rajnath Singh :  पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पीओके य़ानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर एक दिन खुद भारत का हिस्सा बनेगा. इसके लिए जंग की भी जरूरत नहीं होगी.

Rajnath Singh : ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा चरण कभी भी हो सकता है शुरु  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कहना है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा चरण शुरु कर सकता है. अगर पाकिस्तान की तरफ से भारत के भीतर घुसपैठियो और आतंकवादियों को घुसाने की कोशिश होती है तो भारत एक बार फिर से ऑपरेशन सिंदूर शुरु करने से नहीं हिचकेगा.

रक्षा मंत्री ने ये बात मोरक्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के दौरान कही. पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि पीओके एक दिन भारत का हिस्सा बन जायेगा. इसके लिए युद्ध लड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

अगर अब कोई आतंकी हमला हुआ तो…..

रक्षामंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तानी की तरफ से अब कोई आतंकी हमले हुए तो बिना किसी इंतजार एक बार फिर से ऑपरेशन सिंदूर शुरु हो जायेगा.

ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुए आतंकियों के नंबर बता दिये तो……

रक्षामंत्री ने ये नहीं बताया कि आखिरकार आपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गये. हां इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि हमने आंकड़ा बता दिया तो लोग खुशी से नाचने लगेंगे.

भारत ने कैसे की ऑपरेशन सिंदूर की तैयारी

रक्षा मंत्री ने मोरक्को में भारतीय समुदाय के लोगों को बताया कि हमारी तैयारी का स्तर ये है कि पहलगाम पर जब आतंकी हमला हुआ तो उसके अगले दिन ही दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) मौजूद थे. बैठक के दौरान जब पूछा गया कि क्या हम पाकिस्तान के साथ जंग लड़ने के लिए तैयार हैं, तो तीनों सेना प्रमुखों ने कहा कि हां हम बिल्कुल तैयार हैं. जंग किसी भी वक्त शुरू की जा सकती है.

राजनाथ सिंह ने बताया कि फिर वो प्रधानमंत्री से मिले. पीएम मोदी ने तीनो सेनाओं को ये अधिकार दिया कि वो जैसे चाहे अपने रणनीति बनाकर दुश्मन पर एक्शन लें.

राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके बाद जो हुआ व तो सब जानते ही हैं. भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया.हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पूरा कुनबा मारा गया. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच यही अंतर है कि वो मजहब देखकर हमले करते हैं, लेकिन हम केवल आतंकियों को टारगेट करते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news