मुजफ्फरपुर (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) अयोध्या राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच नीतीश सरकार के मुस्लिम मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. लालू यादव की पार्टी राजद के नेता और आईटी विभाग के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा है कि- देश में राम राज्य से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता.
धार्मिक कार्यक्रम में बोले लालू की पार्टी के नेता
दरअसल, अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संबंधी समारोह को लेकर बिहार में भी धार्मिक उत्साह छाया हुआ है और राज्य की राजधानी पटना सहित विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. हालांकि, राजद सुप्रीमों लालू यादव लगातार कहते रहे हैं कि यह भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम हैं. लेकिन, अब उन्हीं के पार्टी के नेता और बिहार कैबिनेट के मंत्री ने राम राज्य की बात कही और प्रभु श्री राम को लेकर बड़ी बात कह डाली है.
लालू यादव की पार्टी राजद के नेता और आईटी विभाग के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा है कि- देश में राम राज्य से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. #RamMandirPranPrathistha #israilmansuri #Bihar #BiharPolitics #BiharNews #nitishkumar #laluyadav pic.twitter.com/F0xeICZYrT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 25, 2024
कांटी में बोले आरजेडी कोटे से मंत्री इसराइल मंसूरी
बताया जा रहा है कि, एक राम कथा के आयोजन अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र कांटी में पहुंचे नीतीश सरकार के मुस्लिम मंत्री और लालू यादव की पार्टी राजद के नेता इसराइल मंसूरी ने कहा है कि – देश में राम राज्य से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. उन्होंने श्री राम से देश का कल्याण करने की प्रार्थना की. इतना ही नहीं इन्होंने यज्ञ में प्रसाद भी ग्रहण किया.
भगवान राम के बारे में कुछ कहना सौभाग्य की बात- इसराइल मंसूरी
वहीं, इस मामले में जब उनसे पूछा गया तो मंत्री ने खुलकर बात की. इसराइल मंसूरी ने स्वीकार किया कि वह न सिर्फ यज्ञ में गए बल्कि प्रसाद भी ग्रहण किया. भगवान राम के बारे में कुछ कहना उनके लिए सौभाग्य की बात है. मंत्री ने कहा कि जहां कहीं भी ईश्वर की कथा होगी वहां अमन चैन सुख शांति समृद्धि आएगी. इसलिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि समाज में बुराई खत्म हो और धर्म स्थापित हो. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में विपक्ष के नेताओं के नहीं जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत निर्णय है इससे कुछ लेना-देना नहीं है. लेकिन मैं कथा में गया प्रसाद खाया और राम जी के बारे में लोगों को बताते हुए बहुत गर्व महसूस हुआ.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: “खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य”- लालू की…