Thursday, January 29, 2026

Lalu Yadav: “नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया”, बिहार को विशेष दर्ज नहीं मिलने पर बोले लालू यादव

Laloo Yadav: गुरुवार को दिल्ली से पटना लौटे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बजट और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण- Lalu Yadav

केंद्रीय बजट 2024 पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना लौटने पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, “यह निराशाजनक था…” बिहार को विशेष दर्जा न मिलने पर उन्होंने कहा, “उन्होंने (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) आत्मसमर्पण कर दिया है.”

मंगलवार को तबियत बिगड़ने के बाद एम्स में कराया गया था भर्ती

आपको बता दें, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. बुधवार को तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया और वह गुरुवार को पटना लौट आए. मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. लालू प्रसाद यादव सोमवार को ही पटना से दिल्ली पहुंचे हैं, इस दौरान अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा. लालू यादव पिछले कई वर्षों से किडनी की समस्या से ग्रसित हैं.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: 8 अगस्त तक बढ़ी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, सिसोदिया और के कविता की हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ी

Latest news

Related news