विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ ही सोमवार को महागठबंधन विधायक दल की बैठक विधानसभा के सेंट्रल हाल में हुई. बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
गठबंधन तुड़वाने की कोशिश हो रही है-नीतीश कुमार
खबर है कि महागठनबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने विधायकों और मंत्रियों को कहा, बयान देने से बचे- मीडिया में बने रहने के लिये कुछ भी नहीं बोले.
सीएम ने कहा कि यहां भी गठबंधन तुड़वाने की कोशिश हो रही है. इसलिए सब कोई मिलकर रहिए. मुख्यमंत्री ने बैठक में एक साथ रहने की बात कहते हुए सभी विधायक का एक साथ हाथ भी उठवाया.
आरजेडी के एमएलसी और नीतीश कुमार में झड़प
इस बीच ख़बर ये भी है कि आरजेडी के एमएलसी और नीतीश कुमार के बीच गठबंधन को लेकर बहस भी हुई. बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री ने आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह को कहा आप बीजेपी के संपर्क में है, आप लोकसभा का चुनाव लड़ना चाह रहे है.
क्या था बैठक का एजेंडा
असल में महागठबंधन विधायक दल की बैठक में यह चर्चा हुई की सदन के दौरान सत्ताधारी दल के विधायकों को किस तरह से विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय रहना है तथा विपक्ष द्वारा उठाए गए मामले का किस तरह से एकजुटता के साथ प्रतिकार करना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Session: हंगामे के साथ शुरु हुआ मानसून सत्र, बीजेपी ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा