बुधवार को BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर किए गए बदलाव के विरोध में करीब 10 हजार अभ्यर्थी पटना में कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें बीच मे ही रोक दिया गया.भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
लाठीचार्ज की कार्रवाई पर मीडिया में मामला उछलने का बाद सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है और इसके समाधान के लिए आज मुख्यसचिव और अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
h
ttps://twitter.com/thebharatnow/status/1565050484703969281
ttps://twitter.com/thebharatnow/status/1565050484703969281
