शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. सीएम नवादा से अपनी चुनावी सभाओं का आगाज़ करेंगे. सीएम की पहली सभा नवादा के वारिसलिगंज के पास माफी गढ़पर में एक स्कूल के मैदान में होगी. अपने चुनावी यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार पहली बार निश्चय रथ पर सवार है.
निश्चय रथ रूपी बस से निकले चुनाव प्रचार पर सीएम Nitish Kumar
ये पहला मौका है जब सीएम नीतीश कुमार किसी यात्रा पर निकले है और उन्होंने बस का सहारा लिया है. सीएम की बस को ‘निश्चय रथ’ नाम दिया गया है इसपर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ ही बस एक एक तरफ लिखा है – रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी तरफ लिखा है- पूरा बिहार हमारा परिवार.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार शुरु किया. सीएम आज JDU के ‘निश्चय रथ’ पर सवार हो कर चुनाव प्रचार करने निकलें. शुक्रवार को सीएम नवादा में करेंगे रोड शो और जनसभा #Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews #LokSabhaElection2024 , #NitishKumar pic.twitter.com/rxIN0gUIVu
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 12, 2024
वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं-तेजस्वी यादव
इसी बस में सवार होकर सीएम शुक्रवार को नवादा में रोड शो भी करेंगे. सीएम के निश्चय रथ पर बिहार के पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…जब हम बस से निकलते थे तो वे(नीतीश कुमार) क्या-क्या टिप्पणी करते थे… अब उनकी बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है. कोई नई सोच तो है नहीं. वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं. अच्छी बात है.”
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…जब हम बस से निकलते थे तो वे(नीतीश कुमार) क्या-क्या टिप्पणी करते थे… अब उनकी बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है। कोई नई सोच तो है नहीं। वे हम लोगों की ही सोच… pic.twitter.com/fkXoGouxQ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “… मुझे लगता है कि शायद ये यात्रा 4 लाख और 4 हजार पार करवाने के लिए की जा रही है… 2005 से आप(नीतीश कुमार) सरकार में थे, आपने रोजगार क्यों नहीं दिए?… 17 महीनों में हमें जो मौका मिला हमने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से 4 लाख के करीब नौकरीयां देकर दिखाई हैं… बिहार की जनता बहुत अच्छे से देख रही है और समझ रही है, ‘रोजगार मतलब तेजस्वी’.”
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “… मुझे लगता है कि शायद ये यात्रा 4 लाख और 4 हजार पार करवाने के लिए की जा रही है… 2005 से आप(नीतीश कुमार) सरकार में थे, आपने रोजगार क्यों नहीं दिए?… 17 महीनों में हमें जो मौका मिला हमने… pic.twitter.com/dNPvI31jUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
आपको बता दें, नवादा में एनडीए उम्मीदवार पद्मश्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी है. भूमिहार और कुशवाहा समाज की बहूल इस सीट पर महागठबंधन ने श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है. श्रवण कुशवाहा आरजेडी के उम्मीदवार हैं और उनकी जीत सुनिश्चित करने तेजस्वी यादव जमकर पसीना बहा रहे हैं.