Nitish Kumar: निश्चय रथ पर सवार होकर प्रचार करने निकले सीएम, जानिए तेजस्वी ने क्यों कहा-वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं

0
96

शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. सीएम नवादा से अपनी चुनावी सभाओं का आगाज़ करेंगे. सीएम की पहली सभा नवादा के वारिसलिगंज के पास माफी गढ़पर में एक स्कूल के मैदान में होगी. अपने चुनावी यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार पहली बार निश्चय रथ पर सवार है.

निश्चय रथ रूपी बस से निकले चुनाव प्रचार पर सीएम Nitish Kumar

ये पहला मौका है जब सीएम नीतीश कुमार किसी यात्रा पर निकले है और उन्होंने बस का सहारा लिया है. सीएम की बस को ‘निश्चय रथ’ नाम दिया गया है इसपर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ ही बस एक एक तरफ लिखा है – रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी तरफ लिखा है- पूरा बिहार हमारा परिवार.

वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं-तेजस्वी यादव

इसी बस में सवार होकर सीएम शुक्रवार को नवादा में रोड शो भी करेंगे. सीएम के निश्चय रथ पर बिहार के पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…जब हम बस से निकलते थे तो वे(नीतीश कुमार) क्या-क्या टिप्पणी करते थे… अब उनकी बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है. कोई नई सोच तो है नहीं. वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं. अच्छी बात है.”

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “… मुझे लगता है कि शायद ये यात्रा 4 लाख और 4 हजार पार करवाने के लिए की जा रही है… 2005 से आप(नीतीश कुमार) सरकार में थे, आपने रोजगार क्यों नहीं दिए?… 17 महीनों में हमें जो मौका मिला हमने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से 4 लाख के करीब नौकरीयां देकर दिखाई हैं… बिहार की जनता बहुत अच्छे से देख रही है और समझ रही है, ‘रोजगार मतलब तेजस्वी’.”

आपको बता दें, नवादा में एनडीए उम्मीदवार पद्मश्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी है. भूमिहार और कुशवाहा समाज की बहूल इस सीट पर महागठबंधन ने श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है. श्रवण कुशवाहा आरजेडी के उम्मीदवार हैं और उनकी जीत सुनिश्चित करने तेजस्वी यादव जमकर पसीना बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Pappu Yadav के कार्यालय पहुंची पुलिस की टीम,थाने ले गई पार्टी की प्रचारगाड़ी.पप्पू यादव ने कहा मेरी जान को खतरा