Saturday, July 5, 2025

Nitish Kumar: दिल्ली दौरे के दूसरे दिन लाल कृष्ण आडवाणी से मिले नीतीश कुमार, दी भारत रत्न मिलने पर बधाई

- Advertisement -

गुरुवार दिल्ली दौरे के दूसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके घर जाकर मुलाकात की. सीएम नीतीश ने आडवाणी को ‘भारत रत्न’ मिलने की बधाई दी. इस मुलाकात की तस्वीरें जेडीयू ने अपने अकाउंट से शेयर की और लिखा-“माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ‘भारत रत्न’ श्री लालकृष्ण आडवाणी जी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की.”

बुधवार को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे नीतीश

बुधवार दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने शाम को पहले पीएम मोदी से मुलाकात की, फिर वो गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद नीतीश कुमार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. गृहमंत्री शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपनी और सीएम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की तस्वीर भी साझा की और लिखा कि मुझे विश्वास है कि नीतीश जी के नेतृत्व में NDA की सरकार बिहार में सुशासन और विकास को गति देगी.

तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी , गृहमंत्री शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बात कहा, “1995 से हम लोग साथ में हैं. बीच में इधर- उधर हो गए, लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे” .

सीएम नीतीश कुमार से इस दौरान पत्रकारों ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर भी सवाल पूछे तो इसपर उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा करने का कोई तर्क नहीं बनता है, वो शुरुआत से सब जानते हैं.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के संसद घेराव के चलते नोएडा में सुरक्षा कड़ी, जानिए जाम से बचने किन रास्तों का करें इस्तेमाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news