पटना ( अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ) :बिहार में जब से बीजेपी और जदयू अलग हुए हैं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी पर हमलावर हैं. यहां तक कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ देशभर की विपक्षी पार्टियों को जोड़कर मोर्चाबंदी करने में जुटे हैं.नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब लोगों को समझा रहे हैं कि बीजेपी को वोट मत देना, वरना आप अपना ही विनाश करेंगे. सुनिये…
देश को सुरक्षित रखना है तो बीजेपी को मत दीजिये अपना वोट, बिना नाम लिये नीतीश कुमार ने पीएम , शाह से लेकर सुशील मोदी तक पर बोल दिया हमला#BiharNews #Bihar @BJP4India @SushilModi pic.twitter.com/GfLqhIsGfb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 14, 2023
नीतीश कुमार ( Nitish Kumar)ने ये बातें आज बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के मौके पर जेडीयू दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही.
आज की बीजेपी में नहीं है ‘वो’ बात – नीतीश कुमार
दरअसल नीतीश कुमार बार बार ये बताने की कोशिश करते रहे हैं कि वर्तमान की बीजेपी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बीजेपी से अलग है. जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे तब उनकी नजर में बिहार और बिहार के नेता महत्वपूर्ण थे. तभी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें (Nitish Kumar) अपनी कैबिनेट में रेल मंत्री रखा. वाजपेयी जी के समय में बिहार और बिहार के नेता को सम्मान मिलता था लेकिन आज के नेतृत्व में ना बिहार का सम्मान है न ही बिहार के नेताओं का. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की सरकार से लगातार राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रही है लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी .आज तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला.
बीजेपी में दो नाम के सिवा कुछ और सुनाई नहीं देता है-नीतीश कुमार (Nitish Kumar)
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिये बिना बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में दो लोगों के सिवा किसी का नाम सुनाई नहीं देता है.
सुशील मोदी के लिए नर्म हुए नीतीश
बीजेपी की बखिया उधेड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपने पूर्व सहयोगी सुशील मोदी को भी याद किया लेकिन नाम नहीं लिया. नीतीश कुमार ने कहा उनके पूर्व सहयोगी जो पहले उनके बारे मे कुछ नहीं बोलते थे, आजकल वो भी बोल रहे हैं, क्योंकि अगर वो नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो अगले चुनाव में उन्हें टिकट भी नहीं मिलेगा.
हालांकि नीतीश कुमार ने एक बार फिर से अपने पुराने सहयोगी सुशील मोदी के लिए सहानूभूतिपूर्ण शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि संभवतह दवाब में उनके पुराने सहयोगी (सुशील मोदी) उनके बारे में आजकल बोल रहे हैं.
बीजेपी को वोट दिया तो करेंगे अपना ही विनाश – नीतीश कुमार का आह्वान
नीतीश कुमार ने लोगों से अपील किया है कि लोग बीजेपी को वोट ना करें, नहीं तो अपना ही नुकसान करेंगे. अगर बीजेपी को वोट नहीं किया तो अपने साथ साथ देश के विकास में भी सहयोग करेंगे.
दरअसल नीतीश कुमार इन दिनों 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं और दिल्ली से वापसी के बाद पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी में जुट गये हैं. जाहिर है कि नीतीश कुमार की ये मोर्चाबंदी बीजेपी विरोधी दलों को एक साथ जोड़ने के लिए जरूरी है. देखना ये होगा कि इस मोर्चाबंदी का कितना असर विपक्षी एकता पर पड़ता है.