बक्सर : बिहार में BJP नेताओं पर लाठीचार्ज के बाद बिहार की राजनीति गर्म है. अब शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला ना बोला हो. बीजेपी का हर नेता बिहार सरकार को लेकर आक्रामक दिख रहा है. इसी सिलसिले में एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पेट में Poisonous Tooth है.
Poisonous Tooth को हम तोड़ेंगे
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार सरकार जब जब मौन रहेगा तब तब विषैले दांत Poisonous Tooth से काटेगा. बिहार सरकार के वैषेले दांत Poisonous Tooth को हम झाड़ देंगे. अश्विनी चौबे ने लालू यादव के बयान को याद दिलाते हुए कहा कि इनके बड़े भाई जो कहते थे कि इनके पेट में विषैला दांत Poisonous Tooth है. उस विषैले दांत Poisonous Tooth को हम झाड़ देंगे. इनको अब पाकिस्तान बांग्लादेश नहीं दिखाई देगा. सीएम नीतीश कुमार को नेपाल के तराई के बाहर उठाकर फेंक देंगे.
नीतीश कुमार जंगल राज लाना चाह रहे हैं
बीजेपी की तारीफ करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि कमल तो कीचड़ में खिलता है और देश में भी खिलेगा. उन्होंने ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजा और छक्का जनता की दुश्मन है जिन्होंने आजादी के 70 वर्षों से जनता को ठगा है. खानदानवाद परिवारवाद वाले और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश का भला नहीं चाहते हैं. देश में लोकतंत्र की दुहाई देने वाले दरअसल लोकतंत्र के दुश्मन हैं जिन्होंने देश में आपात काल लागू किया था. अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की गोद में बैठ कर बिहार में जंगल राज लाना चाहते हैं. लेकिन भाजपा बिहार में जंगलराज नहीं आने देगी
आरजेडी के विधायकों पर भी हुआ था लाठीचार्ज
वैसे तो बीजेपी पटना में हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार पर बहुत सारे आरोप लगा रही है. लेकिन यही बीजेपी जब नीतीश कुमार के साथ सत्ता में थी तब आरजेडी के विधायकों पर हुए लाठी चार्ज पर चुप थी. आरजेडी ने उस समय पुलिस विधेयक का विरोध किया था. उस दौरान विधान सभा के अंदर घुस कर पुलिस ने आरजेडी के विधायकों को पीटा था. अब देखना ये है कि अपने विधायकों और नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे को बीजेपी कितना भुना पाती है.