Monday, December 23, 2024

विधानसभा में बहके Nitish Kumar, जनसंख्या नियंत्रण पर भरे सदन में दिया “गुप्त ज्ञान”

पटना :  बिहार सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar अक्सर अपने मुंह मियां मिट्ठु बनकर अपनी किरकिरी कराते रहते हैं. लोकलाज मर्यादा की बात करने वाले बिहार सीएम Nitish Kumar अपनी तारीफ करने के चक्कर में आज भरे सदन में  ऐसा कुछ बोल गये जिसकी सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती.

Nitish Kumar ने अश्लीलता की सीमा पार की

नीतीश कुमार आज उस समय निहायत अश्लील हो गये जब विधानसभा के पटल पर जनसंख्या नियंत्रण पर बात कर रहे थे.

 

महिला विधायकों का भी नहीं किया खयाल

नीतीश कुमार ने भरे सदन में कहा – “जब शादी होती है तो पुरूष रोज रात में करता है न. भीतर नहीं…….लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ ” उन्होंने कहा “हमलोगों ने कहा कि जब पढ़ लेगी लड़की तो जो पुरूष है, जब शादी होती है तो रोज रात में उसके साथ करता है न. उसी में और पैदा हो जाता है. अगर लड़की पढ़ लेती है तो हमको मालूम है कि पुरूष करेगा ठीक है लेकिन लड़की कहेगी कि अंतिम में उसको भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो. पुरूष करता तो है लेकिन अब जनसंख्या घट रही है.”

सीएम नीतीश कुमार ने जिस समय ये भरे सदन में ये बयान दिया उस समय सदन में जातीय जनगणा सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा चल रही थी और पक्ष विपक्ष की महिला विधायक भी मौजूद थी. सीएम नीतीश कुमार अपनी उपलब्धियों का बयान करते हुए ये भी भूल गये कि उसी सदन में तमाम महिला विधायक भी मौजूद हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने इतना ही नहीं कहा.. बाकायदा अपने हाथों से अश्लील हरकतें करते हुए बयान दिया.  हालात ये हो गये कि सदन में मौजूद महिला विधायक अपना चेहरा इधर उधर छुपाती हुई दिखाई दी.

जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहे थे Nitish Kumar

दरअसल नीतीश कुमार राज्य मे जनसंख्या नियंत्रण पर अपने सरकार की उपलब्धियां गिना रहे था, और राज्य में लड़कियों की शिक्षा पर अपने सरकार की सफलता का बखान कर रहे थे. सीएम ने कहा कि लड़कियां शिक्षित हुईं इसलिए….(अश्लील बयान) जनसंख्या  कम हुई है. सीएम नीतीश कुमार के बयान पर जहां महिला विधायक शर्मसार होती नजर आई वहीं तस्वीरों मे साफ देखा जा सकता है कि सीएम के पीछे और आस पास बैठे विधायक अपने नेता के अश्लील बयान पर पहल तो चौंकते हुए और फिर मजे लेते हुए दिखाई दिये.

क्या जवाब देंगे नीतीश कुमार

बिहार क्या देश के किसी भी सदन में आज तक किसी राजनेता ने इस तरह से सदन का अपमान नहीं किया होगा जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार ने किया है. भरे सदन में नेता सदन द्वरा इस तरह का बयान देने का ये अपनी तरह का पहला मामला है. अब देखना होगा कि सीएम नीतीश कुमार के इस अश्लील बयान पर सहयोगी आरजेडी और विपक्षी बीजेपी क्या प्रतिक्रिया देती है.

 

 

 

 

नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोग इसे समझ लीजिये. पत्रकार लोग भी मेरी बात को ठीक से समझ लीजिये. नीतीश कहते रहे कि लड़की के पढ़ने से कैसे और क्या फायदा हुआ है. वे सिर्फ सदन में ही नहीं बल्कि उपर पत्रकार दीर्घा में बैठे पत्रकारों की ओर देख कर अपनी उपलब्धि गिनाते रहे.

 

 

शर्म से पानी पानी हुई महिलायें

सदन में जब नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे तो कई महिला विधायक भी वहां बैठी थीं. मुख्यमंत्री की बातें सुनने के बाद वे शर्म से पानी पानी हो गयी. ज्यादातर महिला विधायकों ने नजरें झुका लीं. सदन में बैठे पुरूष विधायकों में भी ज्यादातर इधर-उधर देखने लगे. लेकिन नीतीश कुमार पर कोई

 

बाइट-नीतीश कुमार मुख्यमंत्री

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news