Bihar Vidhan Sabha: शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधान परिषद में उस समय अपना आपा खो बैठे, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक सदस्य ने अपने क्षेत्र में बालिका विद्यालयों की “अपर्याप्त संख्या” का मुद्दा उठाया.
उर्मिला ठाकुर के अपने गांव में बच्चियों के लिए स्कूल की मांग की थी
पीटीआई के अनुसार, आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने सदन में उठाए गए अपने सवाल पर राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के जवाब पर असंतोष जताया. कार्यवाही के दौरान, एमएलसी ने अपने बेगूसराय जिले का उदाहरण दिया, जहां “कई गांवों में लड़कियां शिक्षा से वंचित हैं क्योंकि निकटतम स्कूल तक पहुंचने के लिए उन्हें चार से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है”.
Bihar Vidhan Sabha: नीतीश को आया उर्मिला ठाकुर पर गुस्सा
इसपर नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया और अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही कहा, “क्या आप लोगों को पता भी है कि हमने लड़कियों की शिक्षा के लिए क्या किया है? जब तक हम सत्ता में नहीं आए, तब तक बिहार में गांव की लड़कियां शायद ही स्कूल जाती थीं.”
नीतीश और आरजेडी एमएलसी में हुई तकरार
RJD MLC उर्मिला ठाकुर ने इसपर सीएम से कहा, “सर कृपया ऐसा न कहें. मैं भी गांव से हूं. मैं पुरानी पीढ़ी से हूं, फिर भी मैंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.”
राजद की एक अन्य विधान पार्षद मुन्नी देवी रजक ने खड़े होकर सदन की नेता को संबोधित करते हुए कहा, “हमें सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है. इसका जवाब देना आपका काम है.” परेशानी को भांपते हुए ठाकुर ने रजक से चुप रहने और उन्हें बोलने देने का आग्रह किया.
Patna, Bihar: During the Bihar Legislative Assembly session, in response to RJD leader Urmila Thakur’s question, CM Nitish Kumar says, “We have done work for women…You belong to a party that has never done anything for women…” pic.twitter.com/ryJLEXUG3D
— IANS (@ians_india) March 7, 2025
नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर निशाना साधा
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “आपको पता नहीं है कि हमने महिलाओं के लिए क्या किया है. आप खुद महिला हो सकती हैं, लेकिन आपका क्या योगदान रहा है?”
इसके बाद नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर सीधा हमला बोला, जो अब उच्च सदन में विपक्ष की नेता हैं.
उन्होंने कहा, “जब उनके पति की स्थिति डूबने लगी, तो उन्होंने अपनी पत्नी को (मुख्यमंत्री पद पर) बिठा दिया,”
सीएम ने उन परिस्थितियों को याद किया, जिनमें राबड़ी देवी ने अपने पति, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बाद मुख्यमंत्री का पद संभाला था.
चारा घोटाला मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद लालू प्रसाद को जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया.
नीतीश कुमार ने अपनी सीट पर बैठने से पहले गुस्से में कहा, “आपकी पार्टी (राजद) ने कुछ नहीं किया. आप लोग कुछ नहीं जानते. महिलाओं के लिए जो कुछ भी किया गया है, वह मैंने किया है. अब महिलाओं को कोई समस्या नहीं है.”
ये भी पढ़ें-India’s Got Latent: रणवीर इलाहाबादिया और उनके साथियों ने ‘बोलने से पहले सोचने’ का वादा किया-एनसीडब्ल्यू