Thursday, April 24, 2025

Nitish Kumar: 2005 जंगलराज के समय वो (तेजस्वी) बच्चे थे, इंडिया गठबंधन पर बोले-वह नाम ही गलत है

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो रिपोर्ट): बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री काफी मूड में नज़र आए. उन्होंने आरजेडी से लेकर इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया. जहां तेजस्वी यादव के 17 साल बनाम 17 महीने वाले बयान पर उन्होंने 2005 जंगलराज की याद दिलायी वहीं इंडिया गठबंधन के नाम को ही गलत बता दिया. इसके साथ ही नीतीश ने कहा अब हमेशा एनडीए में ही रहूंगा.

तेजस्वी के 17 साल बनाम 17 महीने वाले बयान पर पलटवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “जब इनका(RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था?… जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ….”

बच्चा ऐसे ही कुछ-कुछ बोलते रहता है उससे हमको क्या मतलब है

CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बच्चा बताया और कहा-“हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है… बच्चा ऐसे ही कुछ-कुछ बोलते रहता है उससे हमको क्या मतलब है….”

इंडिया गठबंधन ये नाम ही गलत है-नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर कहा, “हमने तो दूसरा नाम कहा था, अब हालत देखिए. उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई. हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए. अब हमेशा एनडीए के पाले में रहूंगा”

कई चेहरों से नकाब उतर जाएगा-मनोज झा

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “…नीतीश कुमार यह खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं यह मुझे नहीं पता। मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे।”

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: एक्शन मोड में नीतीश कुमार, फिर दोहराया “काम हमलोग कर रहे थे…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news