Nitish Cabinet Decisions : बिहार में ये चुनावी साल है और मौजूदा सरकार एक के बाद एक लोक लुभावन योजनाओं की घोषणा करने में लगी है. मंगलवार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में सरकार ने कुछ बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है.
Nitish Cabinet Decisions : लोक लुभावन योजनाओं की लगी झड़ी
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी
चुनावी साल में नीतीश सरकार लगातार लोक लुभावन योजनाओं की घोषणा कर रही है. पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने चार लाख महिलाओं को उनके कार्यस्थल के पास ही आवास मुहैय्या कराने की घोषणी की थी. वहीं आज मंगलवार को हुई कैबिनेट में नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत सरकार हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण करायेगी, ताकि गांव-समाज में होने वाले विवाह समारोहों के लिए लोगों को स्थान की परेशानी ना हो. सरकार के इस फैसले से समाज के एक बड़े वर्ग को फायदा होगा.
दीदी की रसोई में 20 रुपये में मिलगा खाना
नीतीश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए गरीबों के लिए कम पैसे में भोजन मुहैय्या कराने की एक योजना को मजूरी दी है जिसके तहत जीविका दीदियों के द्वारा संचालित दीदी की रसोई में अब खाना 40 रुपये की बजाय 20 रुपये में मिलेगा.

