पटना : नीतीश कुमार की जीवनी Nitish Biography पर एक किताब का विमोचन हुआ. पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहने वाली किताब “नीतीश कुमार:अंतरंग दोस्तों की नजर से” का आज पटना के अशोक कन्वेंशन सेंटर में विमोचन हुआ. ये किताब Nitish Biography मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित है. पुस्तक का विमोचन नीतीश कुमार के दोस्त और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया.
Nitish Biography का विमोचन
#LIVE :- पटना के अशोक कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक 'नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नजर से'काविमोचन https://t.co/LEqryqDlbf
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 3, 2023
लालू यादव ने पीएम मोदी पर जम कर किये हमले
लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद किसा सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आये. लालू प्रसाद ने अपने चिर परिचित अंदाज में देश के पीएम मोदी पर जम कर हमले किये. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस किताब का विमोचन एक ऐसे समय में हो रहा है जब हमारा देश टूट रहा है. लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं.नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होते हुए चारों तरफ डाका डाल रहे हैं. देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक शरद पवार के साथ क्या हो रहा है ? वो इस लिए क्योंकि वो(Sharad Pawar) पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने आये थे. लालू प्रसाद ने कहा कि देश के संविधान पर ख़तरा है .
Nitish Biography हालात को समझने में मदद करेगी
किताब के विमोचन के मौक पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी और नीतीश कुमार की दोस्ती के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा नीतीश और मैं साथ साथ रहे हैं .जब दिल्ली में हमारी सरकार थी .वीपी सिंह के दिनों में, हमें उम्मीद थी कि दिल्ली के मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा .कपड़ा बनवा कर तैयार था.मुझे और नीतीश को शपथ दिलाने का भरोसा दिया गया था लेकिन बाद में हम मुख्यमंत्री बने और नीतीश कुमार केंद्र में मंत्री बने.
नरेंद्र मोदी से ज्यादा भ्रष्टाचारी कौन- लालू यादव
पीएम मोदी पर हर तरह से लालू प्रसाद यादव ने हमले किये. भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि भ्रष्टाचार की बात करते हैं, उनसे ज़्यादा भ्रष्टाचार कौन करता है? अडानी को फ़ायदा पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :-
Nitish Kumar: नीतीश कुमार की जीवनी पर लिखी किताब ‘नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नज़र से’ का लालू यादव करेंगे विमोचन
लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी आरक्षण पर ख़तरा पैदा कर रहे हैं. बिहार में हर कोई समझाता है कि क्या हो रहा है. बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है.
आरजेडी सुप्रीमो ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता वैद्य थे. काफी संघर्ष के बाद आज मुकाम पर पहुंचे हैं.