गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की है.
सीएम नीतीश की यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Assembly Election से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है. बिहार में इस वर्ष के अंत में, अक्टूबर या नवंबर में, विधानसभा चुनाव होने हैं, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों का एलान नहीं किया है.
अगस्त से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिख बताया कि, “हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.”
राज्य में हर छत पर लगेगा सोलार पैनल
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस घोषणा से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. उन्होंने घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने के राज्य सरकार के फैसले की भी जानकारी दी, “हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.“
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
Bihar Assembly Election, नीतीश कुमार ने दिया नौकरियों का तोहफ़ा
इससे पहले बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पहचान करने और शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-4 के आयोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया.
टीआरई-1 और 2 में क्रमशः 1.70 लाख और 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जबकि टीआरई-3 में 87,774 रिक्तियों के सापेक्ष 66,603 पदों पर नियुक्ति की जा सकी.
नीतीश कुमार ने बुधवार को X पर लिखा, “शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पहचान करने और जल्द से जल्द TRE-4 परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ बिहार के निवासियों को ही मिलेगा.”
ये भी पढ़ें-सांसद इकरा हसन के साथ ADM ने किया दुर्व्यवहार,एडीएम के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश