छतरपुर : छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे Nisha Bangre खबरों की सुर्खियां बनी रहती हैं. एक बार फिर वो सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा में रहने की वजह है उनका नौकरी से इस्तीफा देना.
Nisha Bangre ने शासन पर लगाया आरोप
छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में SDM के पद पर पदस्थ रही निशा बांगरे Nisha Bangre ने इस्तीफा दे दिया है. निशा बांगरे Nisha Bangre ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश शासन ने उन्हें उनके नए घर के गृहप्रवेश कार्यक्रम में जाने से रोक दिया. इसके अलावा तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन के लिए भी जाने की अनुमति नहीं दी गई. इस वजह से वो अपनी नौकरी से इस्तीफा दे रही हैं.
प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी
निशा बांगरे ने प्रमुख सचिव को लिखा कि “मेरे मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में विभाग द्वारा मेरे उपस्थित ना होने देने के पत्र से मैं हृदय की गहराई से अत्यधिक आहत हूं. उपकारी परम विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के भी दर्शन लाभ करने की अनुमति ना देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है. अतः मैं अपने मौलिक अधिकार धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूं इसलिए मैं अपने डिप्टी कलेक्टर पद से आज 22 जून को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं”
Nisha Bangre चुनाव लड़ सकती है
निशा ने इस्तीफे की वजह जो बताई है वो अलग बात है लेकिन चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. हालांकि चुनाव लड़ने को लेकर निशा इंकार कर चुकी हैं.