Friday, September 19, 2025

नेपाल में उग्र प्रदर्शन के बाद संसद में घुसे प्रदर्शनकारी,अब तक 16 लोगों की मौत, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

- Advertisement -

Nepal Protest Curfew :  नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतर कर हंगामा किया. यहां तक की संसद के भीतर भी घुस गये. इन्हें कंट्रोल करने आई पुलिस ने हवा में फायरिंग की, जिसमें सुबह एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद भी प्रदर्शन का दौर जारी रहा.खबर है कि अब तक प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों में लोगों की मौत हो चुकी है. सौ से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Nepal Protest Curfew:काठमांडू के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

सुबह से लगातार हो रहे उग्र प्रदर्शन के बीच कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़पें हुई जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई इलाकों कर्फ्यू लगा दिया है. सबसे पहले कर्फ्यू बनेश्वर के कुछ हिस्सों में लगाया गया, जब प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए थे. स्थिति खराब होने के साथ साथ कई दूसरे इलाकों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.

 कहां कहां लगाया गया है कर्फ्यू ?

युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने राष्ट्रपति निवास, महाराजगंज, शीतल निवास क्षेत्र, उपराष्ट्रपति निवास लैंचौर, सिंह दरबार और प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया है. अधिकारियों के मुताबिक कर्फ्यू लगाने का मकसद संवेदनशील सरकारी स्थानों पर अशांति को रोकना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. मुख्य जिला अधिकारी छबिलाल रिजाल की तरफ से बताया गया है कि फिलहाल कर्फ्यू दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक के लिए लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में भीड़ के साथ जमा होना, सभाएं करना , प्रदर्शन करना या घेराव करना वर्जित है.

प्रदर्शन पर क्यों उतरे है नेपाल के युवा ?

दरअसल इन दिनों नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है. नेपाल की के.पी. शर्मा ओली सरकार ने बीते शुक्रवार से पूरे देश में फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे 26 बिना रजिस्टर्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगा दी है. यही कारण है कि यूजर्स इन साइट्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.सरकार के इस कदम से लोगों खास कर युवाओं में खासा रोष है . लोग गुस्से में हैँ और अब सरकार के इस तानाशाही के खिलाफ सड़को पर उतर गये. लोगों की मांग है कि सरकार सोशल मीडिया पर लगा बैन हटाये. इसकी वजह ये है कि यहां के ज्यादातर लोग देश दुनिया से जुड़े रहने और अपने मनोरंजन के लिए काफी हद तक इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर निर्भऱ हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news