Wednesday, October 15, 2025

Nepal New Govt: सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी की ने दी बधाई

- Advertisement -

Nepal New Govt: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने नई नेपाली प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को शुभकामनाएं भी दीं.
भारत सरकार ने इससे पहले नेपाल में पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत किया था और आशा व्यक्त की थी कि इससे पड़ोसी देश में शांति और स्थिरता आएगी.

Nepal New Govt: भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता हैं सुशीला कार्की

सुशीला कार्की भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता हैं. वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. उन्हें राष्ट्रपति भवन में छात्र समूहों द्वारा चुने जाने के बाद शपथ दिलाई गई. छात्र समूहों के विरोध प्रदर्शनों के कारण इस सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा था.

पीएम मोदी ने दी सुशीला कार्की को बधाई

मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मैं माननीय श्रीमती सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ. भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”

नेपाल में छात्र समूहों के विरोध प्रदर्शन के बाद बदली सरकार

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ तथाकथित जेन-ज़ी विरोध प्रदर्शनों ने भ्रष्टाचार और कुशासन के मुद्दे पर ओली प्रशासन को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें ज़्यादातर छात्र थे, और सैकड़ों लोग घायल हो गए, जिसके बाद ओली ने पद छोड़ दिया था.
ओली के इस्तीफे के बाद भी हिंसा जारी रही और मंगलवार को काठमांडू और कई शहरों में भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया और संसद तथा राजनीतिक नेताओं के घरों जैसी आधिकारिक इमारतों को आग के हवाले कर दिया. सेना द्वारा स्थिति पर काबू पाने से पहले 50 से ज़्यादा लोग मारे गए.
शुक्रवार देर रात अपनी पहली प्रतिक्रिया में, विदेश मंत्रालय ने कार्की के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत किया.

नेपाल को लेकर मंगलवार पीएम मोदी ने ली थी कैबिनेट समिति की बैठक

मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “एक करीबी पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में, भारत दोनों देशों के लोगों और उनकी भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.”
मंगलवार को, मोदी ने नेपाल की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की और पड़ोसी देश में शांति की अपील की। उन्होंने नेपाल में हिंसा को हृदयविदारक बताया और कहा कि वह कई युवाओं की मौत से व्यथित हैं.
मोदी ने कहा था, ‘‘नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.’’

ये भी पढ़ें-PM Modi Manipur visit: जातीय हिंसा भड़कने के 2 साल बाद शनिवार को मणिपुर में होंगे पीएम मोदी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news