Nepal Bus Accident: नेपाल में 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. घटनास्थल पर नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है.
पीटीआई ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि नेपाल के तनहुन जिले में हुए हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत होने की खबर है.
#WATCH नेपाल: 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। घटनास्थल पर नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है।
(वीडियो सोर्स: समाचार एजेंसी राष्ट्रीय समाचार समिति) pic.twitter.com/mv6kHk1Yow
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
Nepal Bus Accident: बस नदी किनारे पड़ी थी- तनहुँ जिला पुलिस
एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि शुक्रवार को 40 लोगों को ले जा रही एक भारतीय यात्री बस नेपाल के तनहुन जिले में मर्सियांगडी नदी में गिर गई. तनहुँ जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया कि बस नदी किनारे पड़ी थी. राया ने बताया, “यूपी एफटी 7623 नंबर वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है.” बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी.
बस में गोरखपुर के 40 भारतीय यात्री सवार थे
रिपोर्ट के मुताबिक, बस में 40 यात्री सवार थे. दुर्घटना तनहुन जिले के आइना पहाड़ा में हुई. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 14 शव बरामद किए गए हैं.