Saturday, January 17, 2026

UP NIKAY CHUNAV 2023-यूपी में माफिया अतीत की बात,अब नो कर्फ्यू नो दंगा,सब ओर चंगा-सीएम योगी  

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में  होने वाले निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी (Yogi Adityanath) आज सहारनपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में अब माफिया अतीत की बात बन गये हैं. अब असली में प्रदेश में सुरक्षा और खुशहाली देखने को मिलेगी. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा की

यूपी में ना कर्फ्यू ना दंगा, अब यूपी में सब कुछ चंगा,

ना रंगदारी ना फिरौती, यूपी नहीं है किसी की बपौती  

सीएम योगी  (Yogi Adityanath) ने सहारनपुर में  अपने भाषण में कहा कि ‘माफिया रंगदारी हो गये अतीत, सुरक्षा खुशहाली रोजगार का अब बना है प्रतीक”

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने हिंदु बहुल आबादी के लिए कई बातें कहीं,वहीं ये भी कहा कि सरकार ने जनहितकारी योजनाों को जनता तक पहुंचना में कभी जाति-धर्म नहीं देखा. राज्य की योजनाओं सभी के लिए बराबर हैं.

उत्तर प्रदेश माफिया नहीं महोत्सव का प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश अब कर्फ्यू नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा के लिए आगे बड़े बढ़ेगा.  उपद्रव नहीं उत्सव हमारी पहचान है.अब माफिया नहीं महोत्सव हमारी पहचान है. इसलिए सरकार की योजनाओ को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए आने वाेल निकाय चुनाव में बीजेपी को चुनकर अपना समर्थन दें.

प्रदेश की योजनाएं सभी के लिए बराबर

सीएम योगी  ने सहारणपुर में प्रचार दौरान ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने योजनाओं का  लाभ बिन किसी भेदभाव के सभी को दिया है.हमने किसी की जाति नहीं देखी, किसी का मजहब नहीं देखा, हमने सबका साथ और सबका विकास,सबका प्रयास के मूल मंत्र को जीवन का हिस्सा बना लिया है. सीएम योगी ने कहा कि हमने बिन किसी भेदभाव के  शासन की नीतियो को सब तक पहुंचाने का काम किया है.

डॉक्टर नीचे इलाज करेगा, पुलिस उपर इलाज करेगी-सीएम योगी

सीएम योगी ने सहारनपुर से निकाय चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से एक चिकित्सक महापौर के चुनाव में खड़े हैं, जनता ये याद रखे कि अगर कोई चिकित्सक जीत कर आता है तो वो वह बीमारियों का इलाज कर देगा. शासन में अगर नीचे डॉक्टर इलाज कर देगा तो उपर माफिया और गुंडो के इलाज के लिए हमारी पुलिस काफी है.नीचे से उपर तक सबका इलाज हो जायेगा.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में  4 मई और 11 मई को निकाय चुनावों किए मतदान होना है. सीएम योगी ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों के लिए आज सहारनपुर से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है.

Latest news

Related news