Wednesday, January 21, 2026

Asian games 2023 जैवलिन थ्रो में Neeraj Chopra ने जीता Gold तो Kishore Jena ने Silver पर किया कब्जा

होन्जो (चीन)  :  एशियन गेम्स के 2023 के 11वें दिन चीन की धरती पर भारत का बोलबाला रहा. भाला फेंक (जेवलीन थ्रो)  प्रतियोगिता में भारत के ही दो दिग्गज खिलाड़ियों Neeraj Chopra और Kishore Jena ने गोल्ड और सिल्वर जीत कर भारत का झंडा फहरा दिया है.

Neeraj Chopra और जेना में बहुत कम का अंतर

शुरु से ही नीरज चोपड़ा और किशोर जेना में मात्र कुछ दशमलव अंको का फर्क रहा. एक बार तो ऐसा मौका आय़ा जब नीरज चोपड़ा के फेंके गये भाले की स्पीड चीनी टेक्निशियन माप ही नहीं कर पाये.

नीरज चोपड़ा को गोल्ड जेना को सिल्वर

आखिरकार ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड पर कब्जा किया वहीं भारत के ही दूसरे खिलाड़ी किशोर जेना ने 87.54 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक पर कब्जा किया.

किशोर जेन का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. एशियन गेम्स में इस प्रदर्शन के साथ ही किशोर जेन को 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक्स में सीधे प्रवेश मिल गया है.

 

Latest news

Related news