होन्जो (चीन) : एशियन गेम्स के 2023 के 11वें दिन चीन की धरती पर भारत का बोलबाला रहा. भाला फेंक (जेवलीन थ्रो) प्रतियोगिता में भारत के ही दो दिग्गज खिलाड़ियों Neeraj Chopra और Kishore Jena ने गोल्ड और सिल्वर जीत कर भारत का झंडा फहरा दिया है.
#NeerajChopra Takes Second Consecutive Asian Games Gold; #KishoreJena Seals Silver In Memorable Battle.#AsianGames2023https://t.co/K0kXaOKWcD pic.twitter.com/eFiLpw3K5W
— TIMES NOW (@TimesNow) October 4, 2023
Neeraj Chopra और जेना में बहुत कम का अंतर
शुरु से ही नीरज चोपड़ा और किशोर जेना में मात्र कुछ दशमलव अंको का फर्क रहा. एक बार तो ऐसा मौका आय़ा जब नीरज चोपड़ा के फेंके गये भाले की स्पीड चीनी टेक्निशियन माप ही नहीं कर पाये.
#NeerajChopra threw a monster throw in his first attempt but the Chinese technology failed and they couldn't measure it.
once this Asian Games gets over, this cheating by Chinese officials throughout the tournament against Indian athletes should be thoroughly investigated. pic.twitter.com/NhTvGt4zwY
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 4, 2023
नीरज चोपड़ा को गोल्ड जेना को सिल्वर
आखिरकार ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड पर कब्जा किया वहीं भारत के ही दूसरे खिलाड़ी किशोर जेना ने 87.54 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक पर कब्जा किया.
Pure Gold #NeerajChopra 🥇 pic.twitter.com/CAPgqKOD40
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) October 4, 2023
किशोर जेन का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. एशियन गेम्स में इस प्रदर्शन के साथ ही किशोर जेन को 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक्स में सीधे प्रवेश मिल गया है.