Thursday, April 24, 2025

I.N.D.I.A meet Mumbai: इंडिया का एनडीए से मुकाबला, 1 सितंबर को दोनों की मुंबई में बैठक

1 सितंबर को मुंबई में इंडिया बनाम एनडीए होने जा रहा है. विपक्षी गठबंधन इंडिया की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक तय है. लेकिन अब खबर आ रही है कि 1 सितंबर को ही मुंबई में एनडीए भी अपनी बैठक करने जा रहा है. अजित पवार गुट का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने कहा, ”बैठक में हमारे सभी राज्य सरकार के गठबंधन सहयोगी भाजपा, शिवसेना (एकनाथ सिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) भाग लेंगे. यानी बैठक तो एनडीए की होगी लेकिन सिर्फ महाराष्ट्र इकाई की.

मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर लगे पोस्टर

वहीं 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर मुंबई में तैयारी चल रही है, कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. ये इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होगी. इससे पहले बेंगलुरु और पटना में दो बैठकें हो चुकी हैं.

मुंबई की बैठक में जारी होगा इंडिया गठबंधन का नया लोगो

पटना और बेंगलुरु की बैठक की तरह ही इस बार भी इंडिया गठबंधन की बैठक में लोक सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा तो होगी ही साथ ही सभी राज्यों में गठबंधन साथियों के बीच सीट बंटवारे पर बी बात होगी. इसके साथ ही ये बी कहा जा रहा है कि 31 अगस्त को इंडिया गठबंधन अपना एक साझा लोगो भी लॉन्च करेगा.

मुंबई बैठक में इंडिया कुनबा बढ़ाने की भी है तैयारी

वहीं मुंबई की बैठक में कुछ नए दलों के शामिल होने की भी चर्चा है. बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरोमणि अकाली दल और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव पेश कर सकते है. नीतीश पिछले कुछ दिनों से शिरोमणि अकाली दल और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के संपर्क में है और उन्हें बीजेपी के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Caste census: जाति गणना के पक्ष में बीजेपी बोले सुशील मोदी, लालू ने कहा जाति गणना एक सर्वे है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news