NDA Seat Sharing: झारखंड चुनाव को लेकर NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की कुल 81 सीटों में से बीजेपी- 68, आजसू-10, जेडीयू-2 और LJP (रामविलास) पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शुक्रवार को रांची में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की मौजूदगी में ये एलान किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे.
इसमें थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं- हिमंत बिस्वा सरमा
हलांकि सीट शेयरिंग के जो नंबर प्रेस को बताए गए वो फाइनल नहीं है. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “सीटों पर चर्चा हो रही है आगे भी चर्चा जारी रहेगी. अभी तक की चर्चा में AJSU 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी… JDU 2 सीटों और LJP (रामविलास पासवान) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा बाकी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसमें थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “चुनाव NDA के हिसाब से लड़ना था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में झारखंड में NDA की सरकार बननी है. गठबंधन जरूरी था. आज गठबंधन का स्वरूप सबके सामने आ चुका है.”
NDA Seat Sharing, परफेक्ट सीट शेयरिंग है, हम जीत रहे हैं-शिवराज सिंह चौहान
वहीं, झारखंड में NDA सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “परफेक्ट सीट शेयरिंग है, हम जीत रहे हैं, NDA सरकार बन रही है।”
झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. यहां पहले चरण के लिए 13 नवंबर को तो दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि – 18 अक्टूबर (चरण 1) और 22 अक्टूबर (चरण 2)
नामांकन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर (चरण 1) और 29 अक्टूबर (चरण 2)
नामांकन की जांच – 28 अक्टूबर (चरण 1) और 30 अक्टूबर (चरण 2)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर (चरण 1) और 1 नवंबर (चरण 2)
चरण 1 मतदान तिथि – 13 नवंबर
चरण 2 मतदान तिथि – 20 नवंबर
मतगणना की तिथि – 23 नवंबर
आपको बता दें, झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीट हैं. 81 में से 44 सीटें अनारक्षित हैं. तो 28 सीटें एसटी और 9 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Hooch Tragedy: उपमुख्यमंत्री ने साधा आरजेडी पर निशाना, कहा-ऐसे अपराधी RJD से जुड़े हैं