राजनीति के रंग निराले है. 2 दिन पहले तक जिस नीतीश कुमार के लिए ये कहा जा रहा था कि उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में है वो मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से किंग मेकर हो गए है. पूरे देश की नज़र नीतीश के हर एक कदम पर है. हाल ये है कि जिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में नीतीश नज़र नहीं आ रहे थे. जिनके रोड शो में कमल का फूल पकड़े नीतीश को सोशल मीडिया में बेचारा बताया गया उस नीतीश कुमार को मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया. वो नेतृत्व जिसके तहत बीजेपी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतरना चाहती.
जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे “पलट जाओ” के नारे
वैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ बीजेपी की मजबूरी नहीं है वो इंडिया गठबंधन की उम्मीद भी बन सकते है. शायद ये ही वजह है कि दिल्ली में जेडीयू के कार्यालय के बाहर बुधवार अजब नजारा देखने को मिला. हाथ में आप, कांग्रेस और कुछ नीले झंड़े लिए लोगों ने “नितीश बाबू जल्दी आओ” , “हर बार अपनी मर्जी से पलटे, इस बार जनता की मर्जी से पलट जाओ” “नीतीश बाबू संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ है” जैसे नारा लगाती भीड़ नज़र आई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर “पलट जाओ” के साथ ट्रेंड कर रहा है.
नितेश बाबू के घर के सामने बिहार की जनता नारा लगा रही है ,,, नितीश बाबू जल्दी आओ , “हर बार अपनी मर्जी से पलटे, इस बार जनता की मर्जी से पलट जाओ” pic.twitter.com/mXD26HvhHa
— मनीषा चौबे , 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 (@ChobeyManisha) June 5, 2024
बिहार सीएम नीतीश कुमार और आंध्र के टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के हाथ है सत्ता की चाबी
लोकसभा चुनाव 2024 में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के बाद सत्ता की चाबी बिहार सीएम नीतीश कुमार और आंध्र के टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के हाथ आ गई है. जहा टीडीपी को 16 तो वही जेडीयू को लोकसभा की 12 सीटें मिली है. ऐसे में एनडीए के लिए इनके बिना सरकार बनाना मुश्किल है.
ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पुष्टि की है कि वह नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं. वहीं संयोग कहे या कोई संकेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पूर्व इंडिया सहयोगी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली आने के लिए एक ही विमान सवार नज़र आए. दिल्ली पहुंचने के बाद भी जब नीतीश कुमार से पूछा गया की वो किसके साथ है तो उन्हें सिर्फ इतना कहा, “सरकार तो बनेगी ही” यानी नीतीश कुमार अपनी किंग मेकर की पोजीशन का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और जल्द वो ये राज नहीं खोलने वाले हैं कि वो किसके साथ हैं. वैसे भी उनकी पलटूराम की इमेज के चलते उनको लेकर एनडीए भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है.

