Saturday, November 15, 2025

Bihar Election results: शुरुआती रुझानों में एनडीए ने किया बहुमत का आकड़ा पार, महागठबंधन की हालत खराब

- Advertisement -

Bihar Election results: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू कर दी है. 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद के बीच एक कांटे का मुकाबला है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हुआ: 6 नवंबर और 11 नवंबर. दोनों ही दिनों में, चुनाव आयोग ने बिहार के चुनावी इतिहास में मतदान का एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया.

एनडीए ने बहुमत का आकड़ा पार किया, शुरुआती रुझानों के अनुसार 141 सीटों पर बढ़त

सत्तारूढ़ एनडीए ने 122 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है और 141 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जैसा कि आज सुबह पीवैल्यू एनालिस्ट द्वारा जारी शुरुआती रुझानों से पता चला है. इस बीच, शुरुआती रुझानों में एनडीए के आगे बढ़ने के साथ ही महागठबंधन की बढ़त 69 से घटकर 65 सीटों पर आ गई.

‘2025, फिर से नीतीश’, शुरुआती रुझानों में मिली बढ़त के बाद बोले बिहार भाजपा अध्यक्ष

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए दलों के प्रयासों की सराहना की है क्योंकि शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ गठबंधन 140 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रहा है और राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर रहा है.
जनता के चेहरों से साफ़ ज़ाहिर था कि इस बार एनडीए को जनादेश मिल रहा है. एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रहा है. एनडीए के नेताओं ने बहुत मेहनत की है, चाहे वह नीतीश कुमार हों, चिराग पासवान हों, जीतन राम मांझी हों, उपेंद्र कुशवाहा हों, प्रधानमंत्री मोदी हों, जेपी नड्डा हों, गृह मंत्री अमित शाह हों या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जायसवाल ने कहा, “हमने नीतीश कुमार के चेहरे पर “2025, फिर से नीतीश” के नारे के साथ चुनाव लड़ा था…”

Bihar Election results: लोकतंत्र का सूर्योदय तो हो ही चुका है-नीरज कुमार

वहीं, JDU नेता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, “लोकतंत्र का सूर्योदय तो हो ही चुका है. आज सूर्य का जो तेज है वो विकास का तेज है वह राजनीति में वंशवाद, भ्रष्टाचार, पारिवारिक विरासत का नहीं रहेगा…राजनीति में बिहार की जनता NDA के नेता नीतीश कुमार पर विश्वास करेगी…नीतीश कुमार और NDA पर लोगों का भरोसा है…”

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए आज मतगणना,कड़ी सुरक्षा के बीच 45 केंद्रों पर काउंटिंग शुरु

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news