NCP के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है . अज्ञात शख़्स ने शरद पवार को घर ‘सिल्वर ओक’ पर फ़ोन कर NCP चीफ शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी और कहा की वो मुंबई आकार देशी कट्टे से उन्हें जान से मार देगा.
फ़ोन करने वाले शख़्स ने अपनू पूरी बात हिंदी में कही.धमकी के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है .पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,506(2) के तहत मामला दर्ज आगे की जांच में जुट गई.