Friday, March 14, 2025

Navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन माँ शैलपुत्री के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, देश भर के प्रतिष्ठित मंदिरों में हुई आरती

शारदीय नवरात्रि का नौ दिवसीय उत्सव 15 अक्टूबर से शुरू गया है. ये 24 अक्टूबर को समाप्त होगा. ये उत्सव माँ दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा को समर्पित है – जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है. देशभर में ये हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाले नवरात्र, असल में चार प्रकार के होते हैं. अक्तूबर में मनाया जा रहा है ये शारदीय नवरात्रि है. यह शरद ऋतु में अश्विन के चंद्र माह में आता है. भक्त इस दौरान राक्षस महिषासुर पर मां दुर्गा की जीत का जश्न मनाते हैं. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है – मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री. पहले दिन भक्त मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं.

नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में दिखी भारी भीड़

असम- शारदीय नवरात्रि के पहले दिन असम के कामाख्या मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली.


जम्मू-कश्मीर- वहीं जम्मु-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.


RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नवरात्रि के पहले दिन के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के बाहु किला मंदिर का दौरा किया.


हरियाणा- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में पूजा- अर्जना की.


उत्तर प्रदेश- नवरात्रि के पहले दिन गाजियाबाद के प्राचीन माता बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.


नवरात्रि के पहले दिन प्रयागराज के मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.


दिल्ली- नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालू दिल्ली के कालकाजी मंदिर पहुंचे और पूजा की.


इसीतरह नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालू काफी की संख्या में छतरपुर मंदिर पहुंचे और पूजा की.


नवरात्र शुरू होने पर झंडेवालान मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती की.


मुंबई- नवरात्र के पहले दिन मुंबा देवी मंदिर में आरती की गई. श्रद्धालू आरती में शामिल हुए और पूजा की.

ये भी पढ़ें-Telangana election 2023: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news