जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरु हुई. बैठक के लिए सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि 2019 में जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है.
कश्मीर फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे बेस्ट-जितेंद्र सिंह
तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि, “कश्मीर पेशेवर रूप से सबसे अच्छा स्थान रहा है जो एक फिल्म निर्माता कभी भी पा सकता है क्योंकि यहां झीलें, सर्वश्रेष्ठ स्केटिंग क्षेत्र आदि हैं और इन सभी चीज़ों ने कश्मीर को एक प्राकृतिक गंतव्य बना दिया.”
श्रीनगर में नाटू-नाटू गाने पर थिरके राम चरण
G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में साउथ के अभिनेता राम चरण भी शामिल हो रहे है. राम चरण ने कश्मीर पहुंच कर कहा कि, “कश्मीर बहुत खूबसूरत है, G20 बैठक के लिए सबसे अच्छी जगह चुनी गई है. कश्मीर ऐसी जगह है, मैं 1986 से यहां आ रहा हूं, मेरे पिता ने यहां गुलमर्ग और सोनमर्ग में बड़े पैमाने पर शूटिंग की. मैंने 2016 में इस सभागार में शूटिंग की है. इस जगह में कुछ जादुई है, यह कश्मीर में आने का ऐसा असली एहसास है, यह हर किसी का ध्यान खींचता है”
इसके साथ ही राम चरण ने G20 समिट के मंच पर ऑस्कर अवॉर्ड पुरस्कृत नाटू-नाटू गाने पर नृत्य भी किया.
#WATCH जम्मी-कश्मीर: अभिनेता राम चरण ने श्रीनगर में चल रही G20 समिट में ऑस्कर अवॉर्ड पुरस्कृत नाटू-नाटू गाने पर नृत्य किया। pic.twitter.com/MyUqB0iWAp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
कैसी है श्रीनगर में सुरक्षा
22 से 24 मई, तीन दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन की बैठक के चलते कश्मीर में त्रि-स्तरीय सुरक्षा के इंतेज़ाम किए गए है. हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और MARCOS कमांडो को आयोजन स्थल के चारों ओर तैनात किया जा रहा है. किसी भी आतंकी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कवच देने के लिए कई जगहों पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत,अंधेरी में अपने फ्लैट में मृत पाये गये