Tuesday, July 22, 2025

CHHATISGARH ग्रैंड ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ रायपुर में आज से शुरु,देश विदेश के 1500 कलाकार हो रहे हैं शामिल

- Advertisement -

रायपुर

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival)की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं,1 से लेकर 3 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश के आदिवासी कलाकार इस समय छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पिछले दो साल से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन कर रही है.ये तीसरा साल है और इसकी ग्रैंड तैयारी इस समय रायपुर में हो चुकी है. मंच सज चुका है. इस महोत्सव में देश भर के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 9 देशों के 1500 से ज्यादा आदिवासी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं .छत्तीसगढ़ सरकार ने इस महोत्सव में प्रतियोगिता जीतने वाले कलाकारों के लिए 20 लाख रुपये तक का इनाम रखा है.

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का मानना है कि इस आयोजन के जरिये छत्तीसगढ की आदिवासी कला संस्कृति और परपरा को अंतराष्ट्रीय पहचान मिल रही है.  

इस आयोजन के लिए इस समय रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान दुल्हन की तरह सज -धज कर तैयार है. तीन दिनों का नृत्य महोत्सव का कार्यक्रम यहीं साइंस कॉलेज मैदान मे होगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news