Napal PM Resigned : नेपाल को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार से शुरु हुई हिंसक झड़प के बाद राजधानी काठमांडू समेत देस के कई शहरों में Gen Z हिंसक प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रपति रामचंद्र पोडेल के निजी आवास समेत कई मंत्रियो के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी . सोमवार को प्रदर्शन केदौरान 20 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को विरोध और उग्र हो गया और प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़ गये थे. आखिरकार विदेश भागने की खबरों को दरकिनार करते हुए पीएम ओली ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया . पीएम के इस्तीफा देने के साथ ही प्रदर्शनकारी संसद भवन के भीतर घुस गये और भवन पर कब्जा कर लिया.
Napal PM Resigned:प्रदर्शनकारियों ने लगाया नारा – केपी चोर , देश छोड़
36 साल के युवा सुदन गुरंग की अगुवाई में Gen Z ने राजधानी काठमांडू को सरकार विरोधी नारे से पाट दिया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने ‘केपी चोर, देश छोड़’ और ‘भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो’ जैसे नारे लगाए. भक्तपुर के बालकोट में पीएम ओली के घर और नायकाप में पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक के घर को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़े :- काठमांडू में खूनी संघर्ष के बीच पीएम ओली भाग सकते हैं विदेश,अबतक 10…
रामचंद्र पोडेल भी दे सकते हैं इस्तीफा
हालांकि नेपाल के संविधान के मुताबिक प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद भी सरकार नहीं गिरेगी. क्योंकि नेपाल के संविधान के मुताबिक यहां प्रधानमंत्रीकेवल कार्यपालिका के प्रमुख होते हैं, जबकि सरकार की बागडोर राष्ट्रपति के हाथ मे रहती है.सरकार के प्रमुख राष्ट्रपति होते हैं. इस समय नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल हैं. सूत्रो के हवाले से खबर आ रही है कि बढ़ते विरोध प्रदर्शन के कारण राष्ट्रपति रामचंद्र पौडोल भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. खबर है कि अब तक नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ 21 सासंदों ने इस्तीफा दे दिया है.
य़े भी पढ़े :- Nepal protests: काठमांडू में फिर भड़की हिंसा, मंत्री के आवास में आग लगाई, प्रधानमंत्री…

