प्रधानमंत्री मोदी के प्रिय चीता प्रोजेक्ट को लेकर एक बुरी खबर है. बताया जा रहा है कि नामीबिया से लाई गई मादा चीता सासा की बीमार से मौत हो गई है, मादा चीता सासा की किडनी खराब होने से सोमवार (27 मार्च) सुबह मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सासा कई दिनों से बीमार थी.
दो जत्थों में कुनो लाए गए थे चीते
आपको बता दें कुनो में चीतों के लिए तैयार करने और उनको भारत लाने में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रुची दिखाई. पिछले साल और अब मिलाकर कुल 20 चीते अफ्रीका से भारत लाए गए थे. 8 चीतों का पहला जत्था प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यानी पिछले साल 17 सितंबर को कुनो पहुँचा था. खुद पीएम ने नामीबिया से आया इन चीतों का स्वागत किया था. सासा इसी जत्थे का हिस्सा थी. उसे भी कुछ दिन क्वारंटाइन में रखने के बाद कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था.
इसके साथ ही इस साल फरवरी के 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था. इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा चीते थे. इन्हें भी कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad: अतिक अहमद के साबरमति से प्रयागराज लाने को टीवी चैनलों…