Monday, December 23, 2024

Nalanda News: फ्लिपकार्ट के दफ्तर में मारपीट का वीडियो वायरल, बाइक की टक्कर को लेकर हुई थी मारपीट-पुलिस

मो. महमूद आलम,संवाददाता, नालंदा: जिले में फ्लिपकार्ट दफ़्तर में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लूटपाट का विरोध करने पर स्टाफ़ के साथ मारपीट और मोबाइल छीनने की वारदात कैद हुई है.

वायरल वीडियो में क्या है

नालंदा में सोशल मीडिया एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ नकाबपोश युवक एक युवक की जमकर पिटाई कर रहा है. मामला ज़िले के परबलपुर थाना क्षेत्र बाज़ार स्थित फ्लिपकार्ट दफ़्तर का है. जहां के स्टाफ़ से लूटपाट का विरोध करने पर मारपीट किया गया है. जिसको लेकर पीड़ित फ्लिपकार्ट के कर्मी नीरज कुमार चौधरी ने थाना में लिखित शिकायत कर दर्ज कर सुरक्षा का गुहार लगाया है.

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत दर्ज

नीरज कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार और शशि कुमार कुछ अन्य सहयोगियों के साथ दफ़्तर घुसा और लूटपाट करने का कोशिश किया तो मना करने पर मारपीट करते हुए मोबाइल छिन लिया और जाति सूचक गाली देते हुए देख लेने की धमकी देने लगा. लेकिन जब वहां भीड़ बढ़ने लगी तो वो भाग गया.

बाइक की टक्कर को लेकर हुई थी मारपीट

वहीं, घटना के संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने कहा कि बाइक की टक्कर को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुआ था उसी को लेकर मारपीट किया गया है. लूटपाट की बात ग़लत है पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच कर रही है. साथ ही आपको बता दें कि मुकेश यादव आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, उसपर पूर्व से कई मामले थाना में दर्ज है. बताया जा रहा है कि अपराधी मामला दर्ज होने के बाद भी फ्लिपकार्ट के ऑफिस में गया था लेकिन पुलिस को देखकर भाग निकला.

ये भी पढ़ें-Nalanda News: नीतीश कुमार ही बाबा साहब के सपनों को साकार कर सकते…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news