Thursday, January 22, 2026

संजीव जीवा हत्या मामले में सामने आया मुंगेर कनेक्शन, अब खुलेंगे हत्या के राज़!

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे गैंगवॉर के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में बीते दिनों राजधानी लखनऊ में गैंगस्टर संजीव जीवा महेश्वरी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट आमने आया है. संजीव जीवा को कोर्ट परिसर में गोलियों से भूनने वाला हत्यारा विजय यादव आज से 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा. 3 दिन के रिमांड के दौरान विजय यादव का नेपाल मुंबई बहराइच कनेक्शन के साथ-साथ अब मुंगेर का भी कनेक्शन का भी पता लगाएगी लखनऊ पुलिस.

दरअसल संजीव मामले में अब मूंगेर से बड़ी खबर है. मुंगेर में ही शूटर विजय यादव को संजीव जीवा की हत्या करने के लिए अल्फा मैग्नम रिवाल्वर दी गई थी. ऐसे में लखनऊ जेल में बंद आतिफ के बारे में भी लखनऊ पुलिस पूछताछ करेगी ऐसा इसलिए क्योंकि लखनऊ जेल में चार आतिफ बंद है. अब ऐसे में वो आतिफ कौन है जिसके भाई के कहने पर ये हत्या हुई उसकी जांच के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है. क्योंकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ उन 4 आतिफ में से किसी भी आतिफ का भाई नेपाल में नहीं रहता. तो ऐसे में सही आतिफ का पता लगाना पुलिस के लिए जरूरी है क्योंकी सुपारी देने वाले असलम का पता वही बता सकता है.

इसके अलावा मामले में और भी कई सवाल उठते हैं जैसे संजीव जीवा माहेश्वरी को मारने के लिए विजय यादव, लखनऊ कोर्ट किसकी मदद से पहुंचा? किसने की थी संजीव जीवा तक पहुंचने में शूटर की मदद? जीवा की हत्या में सिर्फ 20 लाख की मिली थी सुपारी या फिर कुछ और भी था डील में शामिल? ये तमाम बड़े सवाल फलहाल के लिए पुलिस के ज़हन में है जिसके जवाब का पता लगाने की कोशिश इस रिमांड कस्टडी के दौरान की जायेगी।

Latest news

Related news