उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सजा काट रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी को एक और आपराधिक मामले में दो साल की जेल की सजा हुई है. इलाहाबाद हाइकोर्ट के लखनऊ बेंच ने आलमगीर थाने में हुए आपराधिक मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है. मामला 2003 का है.जेलर एस के अवस्थी ने जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आये लोगों की तलाश का आदेश दिया था,जिस पर अंसारी ने जेलर को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया था.