Saturday, July 5, 2025

Mrityunjay Tiwari ने BJP को लेकर कही बड़ी बात, हम राम के विरोधी नहीं, मोदी के विरोधी है

- Advertisement -

नवादा (रिपोर्टर अमृत गुप्ता) नवादा राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले नवादा के टाउन हॉल प्रांगण में एक दिवसीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर किया. इस दौरान राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी Mrityunjay Tiwari ने बताया कि 2024 का चुनावी शंखनाद कभी भी बज सकता है, जिसको लेकर पार्टी के द्वारा अलग-अलग टीम जनसंवाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

Mrityunjay Tiwari
Mrityunjay Tiwari

हमारी पार्टी 365 दिन जनता के बीच में रहती है लेकिन जो नीतीश तेजस्वी की सरकार में विश्व कृतिमान नौकरी देने का   जो वादा किया था. वह किस तरह से पूरा किया था. इस समय सीमा के अंदर धर्म है, फर्ज है, कर्तव्य है. हम अपने कार्यकर्ताओं को, साथियों को यह संदेश दे रहे हैं कि गांव में जाकर के जन-जन तक पहुंचाइये कि मोदी जी के 10 वर्षों के शासनकाल की नाकामी उनके जुमलेबाजी और एक और 15 महीने के नीतीश तेजस्वी सरकार की उपलब्धि जिसमें अपनी नौकरी की भरमार की चार लाख से ज्यादा चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम लला विराजमान का क्या होगा? निर्वाणी अखाड़े के महंत धर्मदास ने दी चेतावनी

चाहे खिलाड़ी हो चाहे सिपाही हो या दरोगा हो. हम की बात करते हम पढ़ाई कमाई, दवाई और सिंचाई की बात करते. वहां दंगाई लड़ाई की बात करते हैं ये फैसला लेना हमारा काम नहीं. हमारी पार्टी का नेतृत्व करता है और जो भी होगा इंडिया गठबंधन महागठबंधन का उम्मीदवार चाहे जिस दल से हो हमारे उम्मीदवार वो है जो हमारा धर्म बनता है हम 40 की 40 बीजेपी को हराएंगे और नवादा सीट भारी मतों से जीतेंगे.

Mrityunjay Tiwari- भगवान राम के नाम पर सियासत करती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि हम विरोध भगवान राम का नहीं विरोध मोदी जी का कर रहे हैं. BJP की नीतियों को आप देख ही रहे है कि तिलक लगाकर हमारी पूजा करते है और भगवान राम के नाम पर सियासत यह भी एक पाप है. जैसा की सभी राम भक्त जानते है कि भगवान राम सबके है रोम रोम में है कन कन में है सबके मन में है. यह लड़ाई भगवान राम से नहीं लड़ाई भाजपा से है.

उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई बड़ी है यह लड़ाई पढ़ाई कमाई दवाई की है. रामचरितमानस में सुंदर कांड में दयाल विराट संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी भगवान राम से हम कह रहे हैं. देश में जो अभी संकट है. बेरोजगारी का महंगाई का भुखमरी का गरीबी का भाईचारे का यह संकट दूर करें इस मौके पर जिला अध्यक्ष उदय यादव सरवन कुशवाहा विनोद यादव गौतम कपूर बच्चा पांडे साहित्य हजारों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news