Thursday, January 29, 2026

MP SANJAY RAUT को मिली जान से मारने की धमकी,लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी,संजय राउत ने साधा मुख्यमंत्री के बेटे पर निशाना

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत SANJAY RAUT को जान से मारने की धमकी मिली है. संजय राउत को मैसेज कर कहा कि तेरा भी मूसेवाला कर दूंगा. ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग BISHNOI GANGने दी है. मैसेज में संजय राउत को लिखा है कि तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मुसेवाला हो जायेगा.

sanjay raut ने पुलिस को लिखी चिट्ठी

धमकी भरे मैसेज के बाद संजय राउत ने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी और लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है ऐसी जानकारी संजय राउत ने पत्र लिख के बताया है. जिस नंबर से संजय राउत को मैसेज आया है पुलिस उसका डिटेल पता करने में जुट गई है.

मुख्यमंत्री का बेटा हमला करने की साजिश करता है

जान से मारने की धमकी मिलने पर संजय राउत ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी इस तरीके की घटना हो चुकी है. यह सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा को हटा दिया गया परंतु मैंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी. इस संदर्भ में मैंने कभी पत्र भी नहीं लिखा. परंतु बार-बार मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ कुछ पर हमला करने की साजिश करता है और जब गृह मंत्री को इस संदर्भ में जानकारी दी जाती है तो वह इसे स्टंट कहते हैं. हमें सच पता है परंतु हमें मर्यादा रखनी है. सच बोलने पर भूकंप आ जाएगा. एक तरह से धमकी के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री पर ही निशाना साधा है. सीएम के बेटे के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश की है.

मैं डरने वाला नहीं हूं

कल भी धमकी दी. मैंने पुलिस को बता दिया है लेकिन मैं डरने वाला आदमी नहीं हूं. थाने में भी इसी तरीके से मुझ पर हमला करने का प्रयास किया गया था. उस घटना के बाद क्या किया गृह मंत्री ने?

Latest news

Related news