Friday, December 27, 2024

MP Election Results 2023: मध्यप्रदेश में कमल को आशीर्वाद, कमलनाथ को नहीं मिला जनता का साथ

मध्य प्रदेश में बेहद प्रत्याशित विधानसभा चुनाव नतीजे आते नज़र आ रहे हैं. बीजेपी यहां बड़ी बढ़त के साथ सरकार बनाती नज़र आ रही है. कांग्रेस अपने 2018 के प्रदर्शन से बेहतर करना तो दूर खराब स्थिति में जाती जा रही है.

बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल

भोपाल में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “भाजपा की प्रचंड विजय हुई है… मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं, मोदी के मन में मध्य प्रदेश है। 18 सालों तक प्रदेश में हमारी सरकार रही और अच्छा काम हुआ. जितना अच्छा काम शिवराज सिंह चौहान ने किया, उतना ही अच्छा काम डबल इंजन की सरकार ने किया है. उसका आशीर्वाद आज जनता ने दिया है.”

जीत के आकड़े मिलते देख बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. दतिया में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मध्य प्रदेश में भाजपा 125-150 सीटें जीतेगी…राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी…”


तो जबलपुर में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी…आज के रुझान उसके अनुकूल हैं…”


शिवराज सिंह ने दी 1984 भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश में बड़ी जीत की तरफ बढ़ती बीजेपी जहां खुशियां मना रहा है. वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” आज भी 2-3 दिसंबर की रात याद आती है तो हम कांप उठते हैं. गैस के कारण हमारे हज़ारों भाई-बहनों और बच्चों ने अपनी जान गंवाई…भोपाल का वो दृश्य भूला नहीं जा सकता। मैं उन सब भाई-बहनों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करना चाहता हूं….”


जीत की जितनी खुशी बीजेपी पार्टी में दिखी उतनी मुख्यमंत्री के चेहरे पर नज़र नहीं आई. हलांकि कहा जा रहा है कि इस जीत में मामा की लाड़ली बहन योजना का बड़ा योगदान है लेकिन क्योंकि बीजेपी ने ये चुनाव शिवराज के चेहरे के साथ नहीं लड़ा था इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि इतनी बड़ी जीत के बाद भी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

Chirag Paswan ने सिंगापुर में भी नीतीश कुमार को लिया निशाने पर,जात-पात…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news