मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने 8 वादों की लिस्ट जारी की है. शनिवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्यप्रदेश के प्रभारी महा सचिव रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन वादों का एलान किया.
कर्नाटक और राजस्थान की तरह यहां भी किया मुफ्त बिजली का वादा
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए जो वादों की घोषणा की है उनमें आधे दाम पर गैस सिलेंडर, मुफ्त और सस्ती बिजली के साथ ही महिलाओं के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह देनी की घोषणा की है.
1-500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
2-100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
3-महिलाओं को 1500 रुपए महीना
4-पुरानी पेंशन योजना लागू
5-पिछड़ों को 27% आरक्षण
6-जातिगत जनगणना करवाएंगे
7-किसानों का कर्ज माफ होगा
8-किसानों को 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली मुफ्त
मध्य प्रदेश से कांग्रेस का वादा 👇
🔹500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
🔹100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
🔹महिलाओं को 1500 रुपए महीना
🔹पुरानी पेंशन योजना लागू
🔹पिछड़ों को 27% आरक्षण
🔹जातिगत जनगणना करवाएंगे
🔹किसानों का कर्ज माफ होगा
🔹किसानों को 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली… pic.twitter.com/KQXdmmylaP— Congress (@INCIndia) September 16, 2023
वैसे प्रदेश में चुनाव करीब आते ही बीजेपी कांग्रेस में जबानी जंग भी तेज़ हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जबलपुर में कांग्रेस के अघोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार कमलनाथ को थका हुआ कहा तो कमालनाथ ने जवाब में शिवराज सिंह चौहान की याद दिला दी.
कमालनाथ ने शिवराज के चेहरे को कहा खोटा चेहरा
असम के मुख्यमंत्री के अपने चेहरे को थका हुए कहने पर कमल नाथ ने कहा, “ये आप जानते हैं कि मैं कितना थका हुआ हूं…मध्य प्रदेश की जनता जानती है…जब आपने तय कर लिया है कि 18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता, खोटा चेहरा है तो आपको दूसरे चेहरों की आवश्यकता पड़ रही है…”
#WATCH …ये आप जानते हैं कि मैं कितना थका हुआ हूं…मध्य प्रदेश की जनता जानती है…जब आपने तय कर लिया है कि 18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता, खोटा चेहरा है तो आपको दूसरे चेहरों की आवश्यकता पड़ रही है…: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व… https://t.co/3a5cd2QTSb pic.twitter.com/8IdRJ4hgjc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
सरमा ने कमलनाथ को क्यों बताया थका हुआ चेहरा
चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे असम के सीएम ने कहा, “कमलनाथ से थका हुआ चेहरा दुनिया में कौन सा है…मैं बचपन से कमलनाथ जी को जानता हूं, वो पूरा थका हुआ है. अभी एक कांग्रेस नेता असम गए थे, मैंने उनको पूछा कि इतने थके हुए चेहरे को पार्टी क्यों बार-बार लाती है….”
#WATCH …कमलनाथ से थका हुआ चेहरा दुनिया में कौन सा है…मैं बचपन से कमलनाथ जी को जानता हूं, वो पूरा थका हुआ है। अभी एक कांग्रेस नेता असम गए थे, मैंने उनको पूछा कि इतने थके हुए चेहरे को पार्टी क्यों बार-बार लाती है…: जबलपुर में असम CM हिमंत बिस्वा सरमा pic.twitter.com/I68JTHJXFB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
ये भी पढ़ें- India Alliance: इंडिया की पहली रैली रद्द, समन्वय समिति ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में रैली का किया था एलान

