Thursday, March 13, 2025

Hema Malini: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थल तोड़ के बनाई गई मस्जिद, अगर इसका समाधान हो जाए तो अच्छा होगा

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कृष्ण जन्मस्थल को लेकर बयान दिया है, हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में मस्जिद कृष्ण जन्मस्थल को नष्ट कर बनाई गई है.

कृष्ण जन्मस्थल को नष्ट कर बनाई गई मस्जिद

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने यह पूछने पर कि क्या मथुरा में कृष्ण जन्मस्थल पर एक भव्य कृष्ण मंदिर होना चाहिए कि नहीं पर कहा, “यह निश्चित रूप से वहां होना चाहिए. मथुरा और वृंदावन मंदिरों के शहर हैं. यहां बहुत सारे मंदिर हैं लेकिन वर्षों से पहले कृष्ण जन्मस्थल को नष्ट कर दिया गया था और वहां एक मस्जिद बनाई गई थी. इसलिए लोगों में आपत्ति है… अगर इसका समाधान हो जाए तो अच्छा होगा क्योंकि यह भगवान कृष्ण का है. ‘जन्मस्थल’ भगवान कृष्ण का स्थान है… वहां यह एक सुंदर मंदिर है. लेकिन अगर कुछ और किया जाए तो बेहतर होगा…”

अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान है हमारा नहीं

वहीं अयोध्या में 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं, भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें. अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान है हमारा नहीं.”

असल में हेमा मालिनी राहुल गांधी के नागालैंड के कोहिमा में राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर बोल रहीं थी जिसमें राहुल गांधी ने कहा, “22 जनवरी का जो कार्यक्रम है वो राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है…भाजपा और RSS ने 22 तारीख को एक चुनावी फ्लेवर दे दिया है और इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां जाने से इंकार कर दिया…”

ये भी पढ़ें-Lalu Yadav प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे अयोध्या, सीटों के बंटवारे पर कह…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news