अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कृष्ण जन्मस्थल को लेकर बयान दिया है, हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में मस्जिद कृष्ण जन्मस्थल को नष्ट कर बनाई गई है.
कृष्ण जन्मस्थल को नष्ट कर बनाई गई मस्जिद
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने यह पूछने पर कि क्या मथुरा में कृष्ण जन्मस्थल पर एक भव्य कृष्ण मंदिर होना चाहिए कि नहीं पर कहा, “यह निश्चित रूप से वहां होना चाहिए. मथुरा और वृंदावन मंदिरों के शहर हैं. यहां बहुत सारे मंदिर हैं लेकिन वर्षों से पहले कृष्ण जन्मस्थल को नष्ट कर दिया गया था और वहां एक मस्जिद बनाई गई थी. इसलिए लोगों में आपत्ति है… अगर इसका समाधान हो जाए तो अच्छा होगा क्योंकि यह भगवान कृष्ण का है. ‘जन्मस्थल’ भगवान कृष्ण का स्थान है… वहां यह एक सुंदर मंदिर है. लेकिन अगर कुछ और किया जाए तो बेहतर होगा…”
#WATCH Ayodhya, Uttar Pradesh: On asking if there should be a grand Krishna Temple at Krishna Janmasthal in Mathura, BJP MP Hema Malini says, “It should definitely be there. Mathura and Vrindavan are cities of temples. There are a lot of temples but years ago Krishna Janmasthal… pic.twitter.com/7aBJ9aFcRu
— ANI (@ANI) January 17, 2024
अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान है हमारा नहीं
वहीं अयोध्या में 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं, भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें. अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान है हमारा नहीं.”
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं, भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें। अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान… https://t.co/sGxxWYJu9C pic.twitter.com/CEBJhnRrnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
असल में हेमा मालिनी राहुल गांधी के नागालैंड के कोहिमा में राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर बोल रहीं थी जिसमें राहुल गांधी ने कहा, “22 जनवरी का जो कार्यक्रम है वो राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है…भाजपा और RSS ने 22 तारीख को एक चुनावी फ्लेवर दे दिया है और इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां जाने से इंकार कर दिया…”
ये भी पढ़ें-Lalu Yadav प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे अयोध्या, सीटों के बंटवारे पर कह…