Thursday, April 24, 2025

छत्तीसगढ में IAS के घर पर ईडी की रेड में निकले चार करोड़ से ज्यादा के कैश,जे़वरात और दस्तावेज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD समेत कुछ वरिष्ठ सरकारी सरकारियों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की थी.छापेमारी के बाद ईडी के अधिकारियों ने खुलासा किया कि एक IAS अधिकारी रानू साहू के घर से चार करोड़ कैश ,भारी मात्रा में जेवरात और कई  संवेदनशील सरकारी दस्तावेज बरामद हुए हैं.

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक उनके पास राज्य में लेवी और जबरन वसूली की शिकायतें दर्ज हैं जिसके आधार पर ईडी मंगलवार से बड़ी छापेमारी शुरु की है.

प्रवर्तन निदेशालय के टारगेट पर खास तौर से खनन से जुड़े व्यापारी और अधिकारी हैं. ईडी के सूत्र बताते हैं कि सरकारी अधिकारी कथित तौर पर जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे,अवैध लेवी लगा रहे थे .ईडी के अधिकरियो के मुताबिक कुछ समय पहले ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया था उसमे मिले सबूतों के आधार पर छापेमारी की जा रही है.

मंगलवार सुबह से हो रही छापेमारी आज भी जारी है. सुबह पांच बजे से रायपुर में ईडी की टीम करीब दर्जनभर अधिकारियों के साथ छापेमारी कर रही है. इससे पहले ईडी की टीम अगस्त में सीएम के ओएसडी सौम्या चौरसिया,IAS अधिकारी रानू साहू , कोयला कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ कर चुकी है. छापेमारी के दौरान सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया के घर से लगभग 200 करोड़ की अवैध चल अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. इडी के अधिकारियों ने राहू साहू के घर के कई कमरे सील किये. बाताया जा रहा है कि IAS रानू साहू फिलहाल दिल्ली में हैं, औऱ आज शाम तक रायपुर पहुंच सकते हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news