Monsoon Session: शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र का पाँचवाँ दिन है. पाँचवें दिन भी लोकसभा में काम ठप रहा. विपक्ष ने बिहार मतदाता सूची पुनर्निरिक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद लोकसभा की कार्रवाई को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं राज्यसभा में चंद नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद विपक्ष ने फिर अपना विरोध शुरु किया जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
अभिनेता कमल हासन ने ली राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ
अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेकर संसद भवन में अपनी शुरुआत की.
हासन ने तमिल में शपथ ली, जिस पर साथी सांसदों ने मेज थपथपाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
VIDEO | Parliament Monsoon Session: Makkal Needhi Maiam (MNM) founder and actor-turned-politician Kamal Haasan (@ikamalhaasan) takes oath as Rajya Sabha Member.#ParliamentMonsoonSession
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5dYyPkFMb4
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2025
Monsoon Session: बिहार में SIR के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के नेताओं का विरोध
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे समेत विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए.
संसद परिसर में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए, “मोदी सरकार मुर्दाबाद” और “लोकतंत्र पर हमला बंद करो.” सांसदों ने बिहार एसआईआर को अस्वीकार करने के प्रतीकात्मक संकेत में पोस्टर भी फाड़ दिए.
SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में वोट चोरी की जा रही है, जनता के मताधिकार छीने जा रहे हैं।
आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने SIR लिखे पोस्टर को फाड़कर इसका बहिष्कार किया।
📍संसद परिसर, दिल्ली pic.twitter.com/7Vx6uiL3WV
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
बिहार सर पर प्रियंका गांधी- हमें मतदाता सूची उपलब्ध करानी चाहिए
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को संसद में कहा कि बिहार सर के संबंध में पारदर्शिता होनी चाहिए.
प्रियंका ने कहा, “उन्हें आरोपों का जवाब देना चाहिए. उन्हें हमें मतदाता सूची उपलब्ध करानी चाहिए, जिसकी हम मांग कर रहे हैं. पारदर्शिता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र है. सभी राजनीतिक दलों को यह जानकारी मिलनी चाहिए. यह जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है?”
विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में बिहार एसआईआर पर बहस की मांग की
राज्यसभा में कई विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को कार्य स्थगन नोटिस पेश किया, जिसमें संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा का आग्रह किया गया.
ये भी पढ़ें-School roof collapse: राजस्थान के झालावाड़ में हादसा, कम से कम 4 बच्चों की मौत, कई के फंसे होने की आशंका