Wednesday, January 28, 2026

ट्रंप की ‘कट्टी-बट्टी कैंसिल’ के बाद पीएम मोदी ने भी बढाया हाथ, भारत अमेरिका संबंधों पर दिया बड़ा बयान

Modi- Trump Reletion :  भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बयान दिया उसके बाद अब भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया औऱ कहा है कि वो उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर किये अपने ट्वीट में भारत और अमेरिका के बीच के मजबूत और सकारात्मक संबंधों पर जोर दिया है.

Modi- Trump Reletion : डोनाल्ड ट्रंप के किस बयान से बिगड़ी थी बात

बीते दिनों चीन में हुए SCO MEETING के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक बया दिया था जिसमें कहा था कि लगता है अमेरिका ने भारत को चीन के हाथों खो दिया है, लेकिन एक दिन बाद ही ट्रंप ने व्गाइट हाइस में पत्रकारों से बातचीत में कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत से अमेरिका का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा.

पीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अब पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बतौर भारत के प्रधानमंत्री उन्हें धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट मे लिखा है कि वो ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हैं. पीएम ने लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता साकारात्मक है, भारत और अमेरिका के बीच एक वैश्विक साझेदारी है.

ये भी पढ़ें :- भारत-चीन पर विवादित बयान के बाद ट्रंप का यूटर्न, पीएम मोदी को बताया ग्रेट,भारत…

पीएम मोदी ने लिखा है कि “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.”

Latest news

Related news