Tuesday, January 27, 2026

Lalu Yadav: “मोदी अब गए, मोदी बोल रहे हैं कि वे अवतार हैं अवतार…4 जून को हमारी सरकार बनेगी, रविशंकर प्रसाद बोले-? वे दिन में सपने देख रहे हैं

बेटी रोहिणी आचार्य के लिए छपरा में कैंप करने के बाद अब आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव Lalu Yadav पाटलीपुत्र में बेटी मीसा भारती के चुनाव लड़ाने पहुंच गए है. लालू यादव ने मीडिया से कहा कि 4 जून को इंडिया की सरकार बनेगी, नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है. लालू यादव के इस बयान पर पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि-वे दिन में सपना देख रहे हैं.

मोदी बोल रहे हैं कि वे अवतार हैं अवतार…4 जून को हमारी सरकार बनेगी- Lalu Yadav

पटना में मीडिया के सवालों के जवाब में राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है…” उन्होंने कहा, “…मोदी अब गए. मोदी बोल रहे हैं कि वे अवतार हैं अवतार…4 जून को हमारी सरकार बनेगी.”

वे दिन में सपने देख रहे हैं-रवि शंकर प्रसाद

वहीं बीजेपी पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “लालू यादव तो अपने बारे में भी बहुत भविष्यवाणी करते थे तो वे 12 साल के लिए कहां चले गए? वे दिन में सपने देख रहे हैं.”

बिहार में आखिरी चरण की लड़ाई राजधानी पटना में होने वाली है. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र से उम्मीदवार है, यहां उनका मुकाबला बीजेपी के राम कृपाल यादव से है. पिछली बार मीसा भारती ये सीट हार गई थी.

ये भी पढ़ें-Harsh Raj Murder Case: जब से NDA की सरकार आई है तब से कानून-व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है-तेजस्वी यादव

Latest news

Related news