सहारनपुर के भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को ‘योगी आदित्यनाथ सरकार की बड़ी उपलब्धि’ करार दिया है. “माफिया पर बुलडोजर चलवाया कि नहीं चलवाया… अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया… अशरफ़ को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया… तो सहारनपुर से भी गुंडों को बाहर पहुंचाना है तो डॉक्टर अजय सिंह को जिताना है.” एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अभी तक अतीक-अशरफ की हत्या पर चुप बीजेपी अब उसे अपनी उपलब्धि बता वोट भी मांगने लगी है.
पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का इसतेमाल अब बीजेपी नगर निकाय के चुनाव प्रचार में कर रही है. देखिए कैसे सहारनपुर से भाजपा विधायक राजीव गुम्बर अतीक व अशरफ़ के मर्डर को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. #AtiqueAhmed #Ashraf #Atiq #YogiKaNayaUP #YogiAdityanath pic.twitter.com/dG1u0YjO1I
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 21, 2023
बताया जा रहा है कि वीडियो सहारनपुर का है. जहां विधायक जी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार अजय कुमार के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे. अब तक बीजेपी अतीक और अशरफ की हत्या को गैंग वॉर का नतीजा बता रही थी. साथ ही विपक्ष के अतीक और अशरफ को लेकर किए गए बयानों को तुष्टिकरण का नाम दे रहा थी.